छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नकली पुलिस की असली पुलिस ने निकाली हेकड़ी, चोरी की वर्दी पहनकर बनता था आरक्षक - FAKE CONSTABLE

भिलाई में कैब ड्राइवर को नकली पुलिसकर्मी बनना महंगा पड़ गया.आरोपी को असली पुलिस ने अरेस्ट कर जेल दाखिल किया है.

fake constable
नकली पुलिस की असली पुलिस ने निकाली हेकड़ी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 12:50 PM IST

भिलाई :भिलाई की खुर्सीपार पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बनने वाले कैब संचालक को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दबोचा है. कैब चालक टोल टैक्स बचाने के लिए नकली पुलिसकर्मी बनकर टोलकर्मियों से रौब झाड़ता और फिर टैक्स नहीं देता.यही नहीं नकली पुलिस बनने के साथ-साथ आरोपी ने अपनी गाड़ी में नीली बत्ती और पुलिस का नेम प्लेट भी लगा रखा था.वहीं अलग-अलग वर्दी में खींची गई फोटो को अपने मोबाइल में रखकर टोलकर्मियों को धोखा देता.जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची.

कैसे दबोचा गया आरोपी :पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने नीली बत्ती गाड़ी में सवारी ढोते हुए इस कैब ड्राइवर को दबोचा.तब जाकर पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ. खुर्सीपार टीआई अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मामले में एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा के प्रतिवेदन पर जांच-पड़ताल की गई. जांच में पता चला कि 28 दिसंबर को आरोपी ने नीली बत्ती लगी कार जिसमें पुलिस लिखा हुआ था.टोल नाके से क्रॉस किया,लेकिन मोबाइल पर पुलिस वाली फोटो दिखाकर टोल नहीं दिया.

नकली पुलिस की असली पुलिस ने निकाली हेकड़ी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
चोरी की वर्दी पहनकर बनता था पुलिसकर्मी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

घर से मिले कई सामान : सूचना पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वाहन और वाहन चालक को यातायात एवं खुर्सीपार पुलिस ने चौक पर पकड़ा. आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र दुबे उम्र 34 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी एलआईजी 1/47 कुरूद कोहका थाना जामुल बताया.आरोपी के घर पर दबिश देकर वाहन के संबंध में जांच करने पर घर पर सियाज वाहन का आरसीबुक एक मेनपैक सेट, एक काले रंग का बेल्ट, एक आर्मी की टोपी और आधार कार्ड जब्त किया गया.

मोबाइल में रखता था पुलिस की फोटो (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरोपी ने मेनपैक सेट को साल 2022 में बीएसएफ कैम्प बांदे जिला कांकेर से चोरी करना बताया. आरोपी ने कपटपूर्वक लोक सेवक की पोशाक को पहनना और लोगों के सांथ प्रवचना कार्य कर कपट एवं बेईमानी से पुलिस के रूप में अपने आप को प्रतिरूपण करते हुये छल करना पाया गया. आरोपी खिलाफ 204, 205, 318 , 319 बीएनएस पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया- अंबर सिंह भारद्वाज, टीआई

आपको बता दें पिछले कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक कार चालक खुद को पुलिसकर्मी बताकर टोल टैक्स नहीं देता है. जिसे लेकर पुलिस ने अभियान चलाया और आरोपी कैब ड्राइवर को दबोच लिया.

दंतेवाड़ा में साल 2024 में 339 नक्सलियों पर बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 करोड़ से ज्यादा के इनामी माओवादी

धमतरी में राजसात किए गए वाहनों से होगी नक्सल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग


नकली पुलिस बनकर लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार - गोरिया थाना नारायणपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details