झालावाड़.जिले की भालता थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा तथा बाइक भी जब्त की है. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिलेभर में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत भालता थाना पुलिस को इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का इनपुट मिला था. इसके बाद एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा डीएसपी हेमंत गौतम के सुपरविजन में खेरदन्ता के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान वहां बाइक पर गुजर रहे शंकर लाल तंवर की तलाशी ली तो उसके पास से 201 ग्राम स्मैक तथा देसी कट्टा बरामद किया गया.