राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 40 लाख की स्मैक के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - accused arrested having smack - ACCUSED ARRESTED HAVING SMACK

झालावाड़ जिला पुलिस एरिया डोमिनेशन अभियान चला रही है. इसके तहत तस्करों और अवैध हथियार रखने वालों की छानबीन की जा रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने 201 ग्राम स्मैक व देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ कर नशे के अन्य सौदागरों का पता लगाया जा रहा है.

accused arrested having smack
झालावाड़ में पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 1:08 PM IST

झालावाड़.जिले की भालता थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा तथा बाइक भी जब्त की है. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिलेभर में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत भालता थाना पुलिस को इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का इनपुट मिला था. इसके बाद एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा डीएसपी हेमंत गौतम के सुपरविजन में खेरदन्ता के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान वहां बाइक पर गुजर रहे शंकर लाल तंवर की तलाशी ली तो उसके पास से 201 ग्राम स्मैक तथा देसी कट्टा बरामद किया गया.

पढ़ें: बदमाशों पर शिकंजा, दो दिनों में पुलिस की 341 टीमों ने 1974 स्थानों पर दी दबिश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े हुए अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details