मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ताई के पोते के शोरूम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ACCUSED ARRESTED CAR SHOWROOM

पुलिस को अन्य तीन आरोपियों की तलाश. आरोपियों के खिलाफ बलवा, एक्सटॉर्शन, मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर.

Accused arrested for attacking Tai's grandson's showroom
ताई के पोते के शोरूम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:04 PM IST

इंदौर: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ बलवा, एक्सटॉर्शन, मारपीट और गाली-गलौज करने के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.

इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ का मामला खासा चर्चा में है. दरअसल यह तोड़फोड़ इंदौर के भाजपा नेता और सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया के बेटे द्वारा की गई थी. इस मामले में अपने बेटे को कार्रवाई से बचाने के लिए प्रताप करोसिया ने पुलिस के सामने रसूख भी दिखाया. लेकिन सुमित्रा महाजन पक्ष की ओर से बने राजनीतिक दबाव के बाद पुलिस ने करोसिया के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में तीन अन्य की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है.

डीसीपी विनोद कुमार मीना (Etv Bharat)

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया "6 दिसंबर को नेमावर रोड पर पूर्व लोकसभा सभापति सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन के शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सौरभ करोसिया, मोहित घेंघट और तन्नू घेंघट के तौर पर हुई है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाशी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details