उत्तरकाशी: धौंतरी गाजणा क्षेत्र में जयपाल सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने जयपाल सिंह के दोस्त को गिरफ्तार किया है. एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे. शराब पीकर उनका झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान उसने जयपाल को जलकुर नदी में धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
तांबाखाणी से आरोपी गिरफ्तार:सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को ठांडी निवासी जयपाल का शव उसके परिजनों को कमद पुल के पास चरगढ़ी नामक स्थान पर जलकुर नदी किनारे पड़ा मिला था. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही आसपास के लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की गई. इसी बीच आरोपी राजेंद्र नेगी को तांबाखाणी से गिरफ्तार किया गया.