उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला प्रॉपर्टी डीलर के तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा हत्थे - MURDER OF PROPERTY DEALER

डोईवाला प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर के तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए ठिकाना बदल रहा था.

Police arrested murder accused
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 9:54 AM IST

लक्सर: खानपुर प्रापर्टी डीलर के तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. डोईवाला के कुड़कावाला निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने फोन ट्रेस कर मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार के रोशनाबाद से धर दबोचा. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी. पुलिस मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

डोईवाला के कुड़कावाला निवासी रमेशचंद का बेटा रामशंकर आठ दिसंबर को खानपुर क्षेत्र से लापता हो गया था.वह प्रापर्टी डीलर का काम करता था. रमेशचंद के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने रामशंकर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने जांच के दौरान चौदह दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव के रोबिन ओर अक्षय से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीन साथियों ने मिलकर लूट के इरादे से रामशंकर को अगवा किया था और फिर पुलिस के डर से उसके मुंह पर टेप लगा दी थी.

जिससे दम घुटने से प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई थी. तीनों ने उसका शव बाणगंगा नदी किनारे गढ्ढा खोदकर दबा दिया था. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था, जबकि पुलिस ने तीसरे आरोपी अंकित की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस अंकित के फोन को लगातार ट्रैस कर रही थी. खानपुर थाना निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीसरे आरोपी अंकित को हरिद्वार के रोशनाबाद बाद के तहसील तिराहे से पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर की खानपुर में हत्या, 6 दिन से थे लापता, 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details