ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने एक महिला को स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. महिला का पति भी पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. पूछताछ में महिला ने कहा कि पति वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है. आर्थिक तंगी के चलते वो इस कारोबार में उतरी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम द्वारा राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गृहणी है. पूर्व में पति तीन बार गांजा बेचने व शराब बेचने के अपराध में जेल जा चुका है. पति वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है.