उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, पूर्व में पति भी जा चुका जेल - woman smack smuggling - WOMAN SMACK SMUGGLING

Rishikesh Smack Smuggling Arrested ऋषिकेश में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं महिला का पति भी पूर्व में नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.

Rishikesh police arrested a female smack smuggler
ऋषिकेश पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 6:49 AM IST

ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने एक महिला को स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. महिला का पति भी पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. पूछताछ में महिला ने कहा कि पति वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है. आर्थिक तंगी के चलते वो इस कारोबार में उतरी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम द्वारा राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गृहणी है. पूर्व में पति तीन बार गांजा बेचने व शराब बेचने के अपराध में जेल जा चुका है. पति वर्तमान में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है.

घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर कुछ रुपये कमाने के लालच में वो स्मैक डोईवाला मे किसी व्यक्ति से खरीद कर लाई थी. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बता दें कि एसएसपी देहरादून के द्वारा जब से ऋषिकेश के पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. उस दिन के बाद से लगातार पुलिस के द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा है कि अगर नशे का कारोबार बढ़ता हुआ नजर आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नशा तस्कर और 3 बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2024, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details