रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में नशे का सेवन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अलग-अलग स्थानों पर नशे का सेवन कर रहे कुल 10 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया. साथ ही आगे से धाम में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया. नशे का सेवन कर रहे युवकों ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से माफी भी मांगी.
बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खुल गए हैं. श्रद्धालुओं के साथ कुछ नशेड़ी प्रकृति के लोग भी धाम में पहुंचकर नशा इत्यादि का सेवन करते हैं. ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की अगुवाई में समस्त केदारपुरी में 'ऑपरेशन मर्यादा' अभियान चलाया गया. इस दौरान धाम परिसर में नशा इत्यादि का सेवन कर रहे व्यक्तियों का चिन्हीकरण और धरपकड़ की कार्रवाई की गई. ऐसे लोगों ने उनको धाम क्षेत्र में आकर नशे का सेवन ना करने की जानकारी ना होने तथा अपने गलत कृत्य की माफी मांगते हुए निकट भविष्य में नशे का सेवन न संकल्प लिया गया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चौकी प्रभारी केदारनाथ ने अब तक 10 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया. पुलिस के स्तर से यह कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा भदाणे ने कहा कि धाम पहुंचने वाले सभी यात्री धाम की मर्यादा बनाए रखे. धाम में नशे का सेवन न करें और अमर्यादित रील्स भी न बनाएं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पैसे लेकर दर्शन करवाने की बात करता है, उसकी शिकायत पुलिस से करें.
नशीले कैप्सूल के साथ नशा का सौदागर गिरफ्तार: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल का धंधा करने वाले एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईडीपीएल के मुर्गी फार्म के पास से एक संदिग्ध बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी लेने पर बाइक सवार के पास मौजूद बैग से पुलिस को 4440 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. पूछताछ करने पर बाइक सवार ने अपना नाम जितेंद्र कुमार निवासी हनुमान मंदिर कॉलोनी ऋषिकेश बताया. यह भी पता चला है कि आरोपी सहारनपुर से यह नशीले कैप्सूल खरीद कर लाया है. जिसे वह ऋषिकेश क्षेत्र के छात्रों और मजदूरों को बेचकर मोटी रकम कमाता है.
ये भी पढ़ेंःचार दोस्ती की जोड़ी कर रही थी लोगों की जेब साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार