देहरादूनः उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को बीसीसीआई के नमन एनुअल अवॉर्ड के लिए चयनित किया है. यह अवॉर्ड उन्हें मुंबई में एक फरवरी को दिया जाएगा. लक्ष्य रायचंदानी अंडर 16 क्रिकेट टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. वर्ष 2023-24 में भी वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं. ये जानकारी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) ने दी है.
4 अक्टूबर 2024 में उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए वीनू मांकड़ अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन विकेट लेकर लक्ष्य रायचंदानी चर्चा में आए थे. हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में अंडर-19 वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने बिहार को 6 विकेट से हराया था. उस दौरान गेंदबाजी को लेकर लक्ष्य रायचंदानी खासे चर्चित में आए थे.
क्या है बीसीसीआई नमन अवॉर्ड: बीसीसीआई नमन अवॉर्ड, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा दिया जाने वाला सालाना अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड में पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाता है. साल 2024 में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड समारोह 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था.
लक्ष्य रायचंदानी का क्रिकेट का सफर: अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में लक्ष्य रायचंदानी ने 5 मैच में 7 इनिंग खेली, जिसमें उन्होंने 833 रन बनाए. जिसमें से एक इनिंग में 204 रनों की नाबाद पारी भी खेली. उनका रन औसत 138.83 का रहा. जिसमें उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए. अगर बोलिंग की बात करें तो उन्होंने 5 मैच की 8 इनिंग में 13 विकेट भी लिए.
अंडर-19 में दिखाया जलवा: अंडर-19 वीनू मांकड़ दिवसी ट्रॉफी जो की एकदिवसीय होती है, में 4 मैचों में कुल चार पारी में 191 रन बनाए. जिसमें से 109 रनों की शानदार नाबाद पारी भी खेली. वह दो बार नाबाद रहे. बोलिंग की बात करें तो 4 मैच की 3 पारियों में 6 विकेट भी लिए.
कूच बिहार ट्रॉफी में रिकॉर्ड विकेट चटकाए: अंडर-19 कूच बिहार चार दिवसीय ट्रॉफी में 5 मैच की 10 पारियों में कुल 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें 113 रनों की एक शानदार पारी भी खेली. उनका औसत रन रेट 44 का रहा और एक नाबाद पारी भी खेली. गेंदबाजी की बात करें तो 5 मैच की 8 पारी में कुल 12 विकेट भी चटकाए. इसके अलावा लक्ष्य ने अंडर 23 पुरुष स्टेट A 'एकदिवसीय' ट्रॉफी में एक मैच में 21 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी की सलोनी ने पहले खेतों में बहाया पसीना, अब उत्तराखंड क्रिकेट टीम के अंडर 19 में बनाई जगह