उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में पुलिस की पिटाई से अधेड़ की मौत; परिजनों ने किया जमकर हंगामा, फोर्स तैनात - POLICE ACCUSED OF MURDER

हरदोई में पुलिस पर अधेड़ को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप, हंगामा

हरदोई में पुलिस की पिटाई से अधेड़ की मौत का आरोप.
हरदोई में पुलिस की पिटाई से अधेड़ की मौत का आरोप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 3:42 PM IST

हरदोई :जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नटपुरवा गांव में पुलिस पर अधेड़ को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा है. फिलहाल मौके पर पीएससी और कई थानों की फोर्स मुस्तैद की गई है.

हरदोई में पुलिस की पिटाई से अधेड़ की मौत का आरोप. (Video Credit; ETV Bharat)

नटपुरवा गांव के रहने वाले कमल बाबू के घर में सोमवार आधी रात करीब 1 बजे सादी वर्दी और वर्दी में कुछ पुलिकर्मी घुसे. कमल बाबू की पत्नी राज्यन्ति ने आरोप लगाया है कि पुलिस कमल और उसकी बाइक को ले जाने लगी तो परिजनों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले कमल के मौसा कन्हई और कई लोग आ गए. पुलिस से पूछने लगे कि कमल को क्यों पकड़े ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सबको पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसी दौरान 54 वर्षीय कन्हई को पुलिस ने पीटते हुए धक्का दे दिया. जिससे कन्हई खंभे से टकराकर गिर गए और कुछ रक्त रंजित हो गए. जिसके बाद कन्हई को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

कमल के मुताबिक घटना के बाद पुलिसकर्मी उसे और उसकी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. सुबह मृतक कन्हई का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाते वक्त परिजनों की पुलिसकर्मियों से झड़प हुई. इसके बाद इलाके में पीएसी और कई थानों की फोर्स लगाई गई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस बिलग्राम में छेड़छाड़ के मामले में कमल बाबू को देर रात पकड़ने गई थी. उसकी बाइक भी कब्जे में ली थी, लेकिन इसी बीच यह घटना हो गई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए कमल को ले जा रहे थे, जिसका विरोध कर रहे कन्हई गिर गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. कहा कि जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पैसे निकालने गई बीमार महिला ने बैंक में तोड़ा दम, परिजन बोले- मैनेजर से की थी सिफारिश, 2 घंटे तक कराया इंतजार - Hardoi PNB Sick woman dies

ABOUT THE AUTHOR

...view details