हाथरस : यूपी के हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र के जंगल में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है. युवक के शव के पास एक युवती रोती हुई मिली. मृतक के परिजन रोती बिलखती लड़की को अपने बेटे की प्रेमिका बता रहे हैं. उन्होंने उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
हसायन क्षेत्र के गांव सीधामई में युवक और युवती के प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों परिवारों में पहले भी लड़ाई झगड़ा हुई थी. इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले हसायन कोतवाली पुलिस ने सुलह समझौता करा दिया गया था. लेकिन लड़का, लड़की दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.
इसे लेकर लड़की पक्ष के लोगों नें लड़की को बार-बार समझाया, मगर वह नहीं मानी. इसी बात को लेकर युवक की हत्या का आरोप है. युवक के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे छोटे पुत्र दिनेश को नरेंद्र की बेटी ने फोन किया कि तुम्हारे भाई को कुछ हो गया है.
जब हम लोगों ने वहां जाकर देखा तो पुत्र दुर्गेश कुमार ज़मीन पर पेड़ के नीचे मृत हालत में पड़ा था. वहां पेड़ पर एक मुफलर बांधा हुआ था, जिसके पास नीतू उसके हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी. मृतक के छोटे भाई दिनेश ने अपने परिवार और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
दुर्गेश के भाई दिनेश ने बताया है कि लड़की ने मुझे फोन किया था वह कह रही थी कि यहां आ जाओ तुम्हारे भाई को कुछ हो गया है. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि पोस्टमार्टम हो जाए, तभी सारी जानकारी मिलेगी. अभी इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता.
यह भी पढ़ें : लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी की लॉ स्टूडेंट ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी