ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन; पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- भारत की परंपरा सनातन थी, है और रहेगी - GORAKHPUR FESTIVAL

आज रात नौ बजे से मशहूर गायक जुबिन नौटियाल की मधुर प्रस्तुति

गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन
गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

गोरखपुर: रंगारंग आयोजन के साथ शुक्रवार को गोरखपुर महोत्सव का आगाज हो गया. प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया तो इस दौरान उन्होंने मंच से, संस्कृति, सभ्यता, सनातन परंपरा और प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की खूब चर्चा की. कहा कि भारत की परंपरा सनातन थी, है और आगे भी रहेगी. इस परंपरा को और भी मजबूत करने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी अगुवाई में उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है. गोरखपुर सीएम योगी और बाबा गोरखनाथ की धरती है. जो पूर्वांचल के नाम से जाना जाता है. जहां से देश दुनिया को गोरखपुर महोत्सव के माध्यम से भी बड़ा संदेश जाने वाला है.

गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन. (Video Credit; ETV Bharat)

पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत की पहचान उसकी संस्कृति और सभ्यता से होती है. जिसको मिटाने के लिए मुगलों और अंग्रेजों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन हमारी जो सभ्यता, संस्कृति और सनातन परंपरा रही है, वह आज भी कायम है. यही वजह है कि 144 साल बाद जब प्रयागराज में भव्य और दिव्या कुंभ का आयोजन होने जा रहा है तो पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. यह लोगों के लिए शोध का विषय बना हुआ है. ऐसे में हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों का यह धर्म है कि प्रयागराज कुंभ में आने वाले हर देशी-विदेशी नागरिकों का हम बढ़ाकर सम्मान करें. उन्हें अपना अतिथि मानकर आदर दें, जिससे उत्तर प्रदेश के गौरव की चर्चा पूरी दुनिया में हो.

मंत्री ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत संगीत और खेल कूद का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा. गोरखपुर महोत्सव 2025 के अंतर्गत पिछले वर्ष की भांति गोरखपुर के इतिहास से जुड़ी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है. वहीं इस महोत्सव का आगाज करने के साथ-साथ महोत्सव में लगे नेशनल बुक स्टॉल का भी उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया है. मंत्री ने कहा की गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली है. उनके द्वारा पूरे प्रदेश में विकास की जो अलख जगाई जा रही है, उसका जीता जाता उदाहरण प्रयागराज में बड़े भव्यता के साथ आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला और गोरखपुर का महोत्सव है.

महोत्सव के आगाज के साथ यहां सबरंग और रंगारंग कार्यक्रमों से आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर जोड़ा गया. इस दौरान मंच पर महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी प्रस्तुति को वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. लेकिन सभी का ध्यान शुक्रवार शाम को मशहूर गायक जुबिन नौटियाल के कार्यक्रम पर है, जो महोत्सव में देर रात 9 बजे से आयोजित होगा. हालांकि इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ शाम से ही यहां पहुंचने शुरू हो जाएगी. यही वजह है कि इस महोत्सव के सुरक्षा की तैयारियां भी त्रिस्तरीय हैं. इसमें 511 पुलिसकर्मी और एक कंपनी PAC तैनात है. प्रवेश द्वार पर लगे DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) पर LIU की टीम काम कर रही है.

परिसर में आने वालों पर CCTV कैमरे से नजर रखी जा रही है. महोत्सव का समापन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और मशहूर भोजपुरी कलाकार रवि किशन शुक्ल भी मौजूद थे. उन्होंने इस आयोजन में लोगों से बढ़कर शामिल होने के अपील किया और कहा कि, यह स्थानीय कलाकारों का भी एक बड़ा मंच बन रहा है. ऐसे कलाकारों को आपकी उपस्थिति से ताकत मिलेगी उनकी भी पहचान बढ़ेगी, उनका हौसला बढ़ाएं.

गोरखपुर महोत्सव में सम्मानित होंगी यह पांच हस्तियां, सीएम योगी करेंगे पुरस्कृत: कला, संस्कृति, मेधा और रोजगार के मंच गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में रविवार को शामिल होकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 विभूतियों/प्रतिभाओं को गोरखपुर रत्न से सम्मानित भी करेंगे. यह सम्मान खेल, कला, चिकित्सा, विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मिलेगा.

इन्हें मिलेगा गोरखपुर रत्न सम्मान

1. खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी शगुन कुमारी। राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई टेनिस प्रतियोगिताओं की पदक विजेता.

2. कला के क्षेत्र में केसी सेन, वरिष्ठ रंगकर्मी. 1200 से अधिक नाटकों का मंचन एवं निर्देशन.

3. चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. बीबी त्रिपाठी, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा के क्षेत्र में 40 वर्ष से सेवारत.

4. विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. साहिल महफूज, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित शोधकर्ता.

5. कृषि के क्षेत्र में राजू सिंह, हाई ग्रोथ एग्रो इंटरप्राइजेज के नाम से गठित कम्पनी के जरिये सालाना 25 से 30 टन शहद उत्पादन.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर महोत्सव 10 जनवरी से आगाज, जुबिन नौटियाल, ऋचा शर्मा मचाएंगे धमाल, भोजपुरी और सूफी गीतों का बिखरेगा जलवा - GORAKHPUR NEWS

गोरखपुर: रंगारंग आयोजन के साथ शुक्रवार को गोरखपुर महोत्सव का आगाज हो गया. प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया तो इस दौरान उन्होंने मंच से, संस्कृति, सभ्यता, सनातन परंपरा और प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की खूब चर्चा की. कहा कि भारत की परंपरा सनातन थी, है और आगे भी रहेगी. इस परंपरा को और भी मजबूत करने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी अगुवाई में उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है. गोरखपुर सीएम योगी और बाबा गोरखनाथ की धरती है. जो पूर्वांचल के नाम से जाना जाता है. जहां से देश दुनिया को गोरखपुर महोत्सव के माध्यम से भी बड़ा संदेश जाने वाला है.

गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन. (Video Credit; ETV Bharat)

पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत की पहचान उसकी संस्कृति और सभ्यता से होती है. जिसको मिटाने के लिए मुगलों और अंग्रेजों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन हमारी जो सभ्यता, संस्कृति और सनातन परंपरा रही है, वह आज भी कायम है. यही वजह है कि 144 साल बाद जब प्रयागराज में भव्य और दिव्या कुंभ का आयोजन होने जा रहा है तो पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. यह लोगों के लिए शोध का विषय बना हुआ है. ऐसे में हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों का यह धर्म है कि प्रयागराज कुंभ में आने वाले हर देशी-विदेशी नागरिकों का हम बढ़ाकर सम्मान करें. उन्हें अपना अतिथि मानकर आदर दें, जिससे उत्तर प्रदेश के गौरव की चर्चा पूरी दुनिया में हो.

मंत्री ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत संगीत और खेल कूद का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा. गोरखपुर महोत्सव 2025 के अंतर्गत पिछले वर्ष की भांति गोरखपुर के इतिहास से जुड़ी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है. वहीं इस महोत्सव का आगाज करने के साथ-साथ महोत्सव में लगे नेशनल बुक स्टॉल का भी उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया है. मंत्री ने कहा की गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली है. उनके द्वारा पूरे प्रदेश में विकास की जो अलख जगाई जा रही है, उसका जीता जाता उदाहरण प्रयागराज में बड़े भव्यता के साथ आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला और गोरखपुर का महोत्सव है.

महोत्सव के आगाज के साथ यहां सबरंग और रंगारंग कार्यक्रमों से आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर जोड़ा गया. इस दौरान मंच पर महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी प्रस्तुति को वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. लेकिन सभी का ध्यान शुक्रवार शाम को मशहूर गायक जुबिन नौटियाल के कार्यक्रम पर है, जो महोत्सव में देर रात 9 बजे से आयोजित होगा. हालांकि इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ शाम से ही यहां पहुंचने शुरू हो जाएगी. यही वजह है कि इस महोत्सव के सुरक्षा की तैयारियां भी त्रिस्तरीय हैं. इसमें 511 पुलिसकर्मी और एक कंपनी PAC तैनात है. प्रवेश द्वार पर लगे DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) पर LIU की टीम काम कर रही है.

परिसर में आने वालों पर CCTV कैमरे से नजर रखी जा रही है. महोत्सव का समापन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और मशहूर भोजपुरी कलाकार रवि किशन शुक्ल भी मौजूद थे. उन्होंने इस आयोजन में लोगों से बढ़कर शामिल होने के अपील किया और कहा कि, यह स्थानीय कलाकारों का भी एक बड़ा मंच बन रहा है. ऐसे कलाकारों को आपकी उपस्थिति से ताकत मिलेगी उनकी भी पहचान बढ़ेगी, उनका हौसला बढ़ाएं.

गोरखपुर महोत्सव में सम्मानित होंगी यह पांच हस्तियां, सीएम योगी करेंगे पुरस्कृत: कला, संस्कृति, मेधा और रोजगार के मंच गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में रविवार को शामिल होकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 विभूतियों/प्रतिभाओं को गोरखपुर रत्न से सम्मानित भी करेंगे. यह सम्मान खेल, कला, चिकित्सा, विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मिलेगा.

इन्हें मिलेगा गोरखपुर रत्न सम्मान

1. खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी शगुन कुमारी। राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई टेनिस प्रतियोगिताओं की पदक विजेता.

2. कला के क्षेत्र में केसी सेन, वरिष्ठ रंगकर्मी. 1200 से अधिक नाटकों का मंचन एवं निर्देशन.

3. चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. बीबी त्रिपाठी, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा के क्षेत्र में 40 वर्ष से सेवारत.

4. विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. साहिल महफूज, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित शोधकर्ता.

5. कृषि के क्षेत्र में राजू सिंह, हाई ग्रोथ एग्रो इंटरप्राइजेज के नाम से गठित कम्पनी के जरिये सालाना 25 से 30 टन शहद उत्पादन.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर महोत्सव 10 जनवरी से आगाज, जुबिन नौटियाल, ऋचा शर्मा मचाएंगे धमाल, भोजपुरी और सूफी गीतों का बिखरेगा जलवा - GORAKHPUR NEWS

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.