अलवर : पॉक्सो न्यायालय संख्या 2 के न्यायाधीश ने एक नाबालिग बहन से दुष्कर्म करने और दूसरे से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में दो आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही एक आरोपी को 5 लाख और दूसरे को 2 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया है. आरोपी नाबालिग के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा था, जिससे वह गर्भवती हो गई.
विशिष्ट लोक अभियोजक पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने एनईबी थाने पर प्रकरण दर्ज कराया थी. उन्होंने बताया कि जब वो अपने काम से बाहर गए हुए थे तब दो युवक उनके घर पर आए और उनकी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो निकाली. साथ ही दूसरी बेटी के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद कई बार युवक पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे. घटना के 7 माह बाद परिजनों को पीड़िता के गर्भवती होने का पता लगा. परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया. न्यायालय ने सभी गवाह व दस्तावेज के अनुसंधान के बाद दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही दोनों आरोपियों को 5 लाख और 2 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है.