मंदसौर:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकार स्वास्थ्य कवरेज देने जा रही है. इस स्वास्थ्य बीमा का शुभारंभ कल 29 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. इस योजना से मध्य प्रदेश सहित देश के 33 राज्यों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा. मध्य प्रदेश के लोगों के लिए धनतेरस पर ये किसी तोहफे से कम नहीं है.
मेडिकल सेक्टर में धनतेरस पर पीएम मोदी का गिफ्ट
29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मंदसौर के मेडिकल कॉलेज परिसर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पीएम के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंदसौर में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 525 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्तियां भी प्रदान करेंगे.
सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी लाइव जुड़ेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को धनतेरस पर लाइव कार्यक्रम में मंदसौर से इस योजना का मध्य प्रदेश में लोकर्पण करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव इस मौके पर मंदसौर में आएंगे और पूरे कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. मंदसौर के जिलाधिकारी और कलेक्टर अदिति गर्ग ने जानकारी दी कि, "पीएम मोदी का ऑनलाइन प्रोग्राम मेडिकल कॉलेज कॉम्प्लेक्स में होगा. सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. धनतेरस पर प्रदेश के लोगों समेत मंदसौर में हेल्थ और मेडिकल की सौगातें मिलेंगी. कल के दिन के लिए स्वास्थ्य महकमें अलर्ट मोड पर हैं. मुख्यमंत्री भी इस मौके पर कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे."
4.5 करोड़ परिवारों को होगा फायदा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले इस स्वास्थ्य बीमा से करीब 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. इस बीमा का लाभ सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बंधन से मुक्त रखा गया है.
नया विशिष्ट कार्ड मिलेगा और टॉप-अप कवरेज
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम जेएवाई योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड मिलेगा. वहीं, एबी पीएम जेएवाई के अंदर जिन लोगों को पहले से ही कवर मिल चुका है उन सीनियर सिटाजन्स को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर दिया जायेगा. यह टॉप-अप केवल 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ जनों के लिए होगा. इसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा.