मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बुजुर्गों को कल से 5 लाख का तोहफा, निःशुल्क बीमा, शामिल है ये बड़ी कवरेज - AB PMJAY HEALTH INSURANCE

धनतेरस पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. प्रदेश को निःशुल्क बीमा की सौगात भी देंगे.

AB PMJAY Health Insurance from 29 Oct
मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को दिवाली पर स्वास्थ्य बीमा (ETV Bharat (Graphics))

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 12:36 PM IST

मंदसौर:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकार स्वास्थ्य कवरेज देने जा रही है. इस स्वास्थ्य बीमा का शुभारंभ कल 29 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. इस योजना से मध्य प्रदेश सहित देश के 33 राज्यों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा. मध्य प्रदेश के लोगों के लिए धनतेरस पर ये किसी तोहफे से कम नहीं है.

मेडिकल सेक्टर में धनतेरस पर पीएम मोदी का गिफ्ट

29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मंदसौर के मेडिकल कॉलेज परिसर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पीएम के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंदसौर में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 525 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्तियां भी प्रदान करेंगे.

सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी लाइव जुड़ेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को धनतेरस पर लाइव कार्यक्रम में मंदसौर से इस योजना का मध्य प्रदेश में लोकर्पण करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव इस मौके पर मंदसौर में आएंगे और पूरे कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. मंदसौर के जिलाधिकारी और कलेक्टर अदिति गर्ग ने जानकारी दी कि, "पीएम मोदी का ऑनलाइन प्रोग्राम मेडिकल कॉलेज कॉम्प्लेक्स में होगा. सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. धनतेरस पर प्रदेश के लोगों समेत मंदसौर में हेल्थ और मेडिकल की सौगातें मिलेंगी. कल के दिन के लिए स्वास्थ्य महकमें अलर्ट मोड पर हैं. मुख्यमंत्री भी इस मौके पर कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे."

4.5 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले इस स्वास्थ्य बीमा से करीब 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. इस बीमा का लाभ सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बंधन से मुक्त रखा गया है.

नया विशिष्ट कार्ड मिलेगा और टॉप-अप कवरेज

70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम जेएवाई योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड मिलेगा. वहीं, एबी पीएम जेएवाई के अंदर जिन लोगों को पहले से ही कवर मिल चुका है उन सीनियर सिटाजन्स को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर दिया जायेगा. यह टॉप-अप केवल 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ जनों के लिए होगा. इसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा.

योजना में शामिल हैं ये कवरेज

इस योजना के तहत इलाज में इस खर्चों को शामिल किया गया है:

  1. चिकित्सा परीक्षण के साथ उपचार और परामर्श का खर्च
  2. इलाज के लिए अस्पताल से पहले कहीं भर्ती हुए हों
  3. दवा और चिकित्सा उपभोज्य वस्तुएं
  4. गैर-गहन व ICU में देखभाल की सेवाएं
  5. लैब टेस्ट और चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाएं
  6. आवास लाभ के साथ खाद्य सेवाएं
  7. उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएं
  8. अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक अनुवर्ती देखभाल
  9. पहले से मौजूद बीमारियों को पहले ही दिन से कवर मिलेगा

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव कर्मचारियों को देंगे 10 लाख कैश योजना की सौगात, मध्य प्रदेश सरकार की तैयारी पूरी

मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए ऐलान, मोहन यादव की नई योजना से बीमारी से मिलेगी मुक्ति, पैसा फ्री

देश के 33 राज्यों में लागू होगा स्वास्थ्य कवरेज

यह योजना मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस महंगाई के दौर में किसी संजीवनी से कम नहीं है. वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और बंगाल को छोड़कर देश के 33 राज्यों में लागू होगी. इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार होगा.

Last Updated : Oct 28, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details