जैसलमेर: केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिले में क्रियान्वयन शुरू हो गया है.योजना के तहत पंजीकरण एवं सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. डिस्कॉम अधिकारियों को उपखंडवार लक्ष्य दिए गए हैं ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिले.
अधीक्षण अभियंता यूआर गोदारा ने बताया कि फील्ड अधिकारियों को योजना के वृहद प्रचार प्रसार करने एवं उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी अधिशाषी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को भी उपभोक्ताओं को योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.