उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे पांच अमृत रेलवे स्टेशनों, 18 अंडरपास, 23 ओवरब्रिज का शिलान्यास - रेलवे की ताजी न्यूज

पीएम नरेंद्र मोदी यूपी दौरे के दौरान पांच अमृत रेलवे स्टेशनों, 18 अंडरपास, 23 ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:53 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के मानकनगर, डालीगंज, सिटी स्टेशन सहित पांच अमृत रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले 18 अंडरपास व 23 ओवरब्रिज का भी पीएम शिलान्यास करेंगे. अमृत रेलवे स्टेशन स्कीम के तहत उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों को चुना गया है. इनकी कुल संख्या 64 थी. कई स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है.


पूर्वोत्तर रेलवे के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को 18.50 करोड़ रुपये और ऐशबाग रेलवे स्टेशन को 20 करोड़ रुपये से डिवेलप किया जा चुका है, जबकि अगले चरण में विकसित होने वाले स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान शिलान्यास करेंगे. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 12 और उत्तर रेलवे के कुल 24 स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें अमृत स्टेशन स्कीम के तहत विकसित किया जाएगा. दोनों मंडलों में लखनऊ के पांच स्टेशन शामिल हैं. उत्तर रेलवे के मानकनगर, मल्हौर और मोहनलालगंज स्टेशन के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे का डालीगंज व सिटी स्टेशन शामिल हैं.

18 रेल ओवरब्रिज, 23 अंडरपास का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत रेलवे स्टेशनों के अलावा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले रोड ओवरब्रिज (आरओबी) और अंडरपास आरयूबी का भी शिलान्यास करेंगे. कुल 18 आरओबी व 23 आरयूबी का तोहफा जनता को मिलेगा. लखनऊ में दो आरओबी और 12 आरयूबी का शिलान्यास होगा.



यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत विकसित होने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी. प्लेटफॉर्म सरफेस का अपग्रेडेशन, एसी, वेटिंग हॉल, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन एटीवीएम, वाटर वेंडिंग मशीनें, एफओबी, डिजिटल घड़ियां, साइनेज बोर्ड, उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्‍प्ले बोर्ड, सोलर प्लांट, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी.




अमृत स्टेशनों पर खर्च हुआ बजट

  • मोहनलालगंज- 7.24 करोड़ रुपये
  • लखनऊ सिटी स्टेशन- 8 करोड़ रुपये
  • मानकनगर- 16.52 करोड़ रुपये
  • डालीगंज स्टेशन- 17 करोड़ रुपये
  • मल्हौर- 42.73 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details