झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इंतेजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे 4 नवंबर को गढ़वा से चुनावी शंखनाद - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

4 नवंबर को गढ़वा से पीएम मोदी चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी असम सीएम हिमंता सरमा ने सभास्थल का जायजा लेकर दी है.

pm-modi-jharkhand-assembly-election-rally-addressing-start-garhwa
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और पीएम मोदी की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 7:26 PM IST

गढ़वा:झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे. पीएम मोदी शहर के चेतना मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए शहर के चेतना मैदान में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

पहले यह बात सामने आ रही थी कि पीएम की पहली सभा चाईबासा में होगी लेकिन अब पहली सभा गढ़वा में होगी. 4 नवंबर को लगभग साढ़े 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चेतना मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. वहीं से कुछ ही दूरी पर बने मंच पर पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सभा स्थल का जायजा लिया.

जानकारी देते बीजेपी कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद भी करेंगे. इधर गुरुवार देर रात ही एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच चुकी है. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन भी पीएम मोदी के सभा को लेकर अलर्ट पर हैं. डीसी और एसपी लगातार कार्यक्रम को लेकर बैठक पर बैठक कर रहे हैं. गढ़वा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लोग काफी उत्साहित दिख रहें हैं. क्योंकि लोग पीएम मोदी को सिर्फ टीवी पर देखते आ रहे थे, लेकिन अब मोदी जी सामने से दिखेंगे. इसी से इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

हिमंता सरमा ने पहुंचे गढ़वा

असम के मुख्यमंत्री ने सभास्थल का जायजा लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री की पहली सभा गढ़वा में होगी, क्योंकि फ्लाइंग डिस्टेंस ज्यादा है. पीएम मोदी के चुनावी सभास्थल निरीक्षण करने पहुंचे असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में एक भाजपा कार्यकर्ता का जन्मदिन मना रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में एक मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदकर लोगों को मिठाई खिला रहे हैं. इस दौरान सीएम हिमंता सरमा ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की नामांकन पर उठे विवाद के बीच कहा कि नामांकन किसी का रद्द नहीं होना चाहिए, बल्कि जनता उन्हें हराएगी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand election 2024: बीजेपी की सरकार बनाते ही झारखंड से JSSC CGL परीक्षा होगी रद्द- हिमंता

Jharkhand Election 2024: दीपावली के बाद फूटेगा रैली बम, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे पांच चुनावी सभाएं

Jharkhand Election 2024: गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details