गढ़वा:झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे. पीएम मोदी शहर के चेतना मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए शहर के चेतना मैदान में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
पहले यह बात सामने आ रही थी कि पीएम की पहली सभा चाईबासा में होगी लेकिन अब पहली सभा गढ़वा में होगी. 4 नवंबर को लगभग साढ़े 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चेतना मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. वहीं से कुछ ही दूरी पर बने मंच पर पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सभा स्थल का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद भी करेंगे. इधर गुरुवार देर रात ही एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच चुकी है. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन भी पीएम मोदी के सभा को लेकर अलर्ट पर हैं. डीसी और एसपी लगातार कार्यक्रम को लेकर बैठक पर बैठक कर रहे हैं. गढ़वा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लोग काफी उत्साहित दिख रहें हैं. क्योंकि लोग पीएम मोदी को सिर्फ टीवी पर देखते आ रहे थे, लेकिन अब मोदी जी सामने से दिखेंगे. इसी से इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
हिमंता सरमा ने पहुंचे गढ़वा