बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शारदा सिन्हा को PM मोदी ने दरभंगा में दी श्रद्धांजलि, जानिए कैसे एक तीर से साधा दो निशाना - PM NARENDRA MODI

पीएम नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने एक साथ कई निशाना साधा. पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वर्गीय शारदा सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वर्गीय शारदा सिन्हा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 4:52 PM IST

दरभंगा :दरभंगा में बिहार का दूसरे एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा पहुंचे थे. एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक गायिका और मिथिला की बेटी शारदा सिन्हा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

एक तीर से साधा अनेक निशाना : दरभंगा में एम्स के शिलान्यास का कार्यक्रम 13 नवंबर को पहले तय किया गया था. आज के दिन को इसीलिए संयोग कह सकते हैं कि बिहार विधानसभा के चार सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. बगल के राज्य झारखंड में भी आज पहले चरण का मतदान हो रहा है.

दरभंगा एम्स का शिलान्यास करते पीएम मोदी. (ETV Bharat)

शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत झारखंड विधानसभा चुनाव से की. झारखंड के लोगों को अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. इसके बाद उन्होंने लोक गायिका शारदा सिन्हा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. स्व. शारदा सिन्हा के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के वोटरों को भी साधने का प्रयास किया.

भोजपुरी और मैथिली का किया जिक्र:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भोजपुरी और मैथिली लोकगीत को बढ़ाने का काम किया. आज भोजपुरी इलाके के भूमिहार बहुल तरारी विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है.

भूमिहार वोटरों पर नजर ! : तरारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर की संख्या यदि है तो वह भूमिहार वोटरों की है. शारदा सिन्हा के श्रद्धांजलि के बहाने उन्होंने भूमिहार वोटरों के बीच शारदा सिन्हा के भोजपुरी प्रेम को बताकर उन लोगों को एक संदेश देने का प्रयास किया. तरारी , बेलागंज में भूमिहार वोटरों की संख्या निर्णायक भूमिका में हैं. तरारी विधानसभा क्षेत्र में भूमिहार वोटो की संख्या 60000 है तो बेलागंज में 20000 भूमिहार वोटर हैं.

50% महिला वोटरों को साधने के प्रयास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा को याद करते हुए कहा कि मैथिली एवं भोजपुरी की लोक गायिका के रूप में उन्होंने पूरे देश में प्रसिद्धि पाई है. खासकर छठ पर्व को लेकर उनके गाये हुए गीत बिहार के अलावे अन्य राज्यों में भी खासे लोकप्रिय हैं. छठ पर्व में हर जगह उन्हें की गीत सुनाई पड़ती है. नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बहाने महिला मतदाताओं के बीच भी एक संदेश देने का प्रयास किया.

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महिला वोटरों को शारदा सिन्हा के गीतों के माध्यम से उनके भोजपुरी प्रेम की याद दिलाई. क्योंकि वह जानते हैं कि बिहार की महिलाओं में शारदा सिन्हा को लेकर एक अलग क्रेज रहा है. अभी छठ बीते बहुत ज्यादा दिन नहीं हुआ है. इसके अलावे शारदा सिन्हा भूमिहार जाति से ताल्लुक रखती थीं. चार सीटों पर बिहार में हो रहे उपचुनाव में सबसे ज्यादा भूमिहार वोटर तरारी विधानसभा क्षेत्र में है, शारदा सिन्हा के भोजपुरी प्रेम के बहाने उन्होंने भूमिहार मतदाताओं को भी एक मैसेज देने का प्रयास किया.''-अरुण पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

दरभंगा के कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

तरारी विधानसभा का जातीय समीकरण :तरारी विधानसभा सीट पर 2 लाख 60000 वोटर हैं. जिसमें 1 लाख 40000 पुरुष और 1 लाख 20000 महिला वोटर हैं. अगर जातिगत समीकरण की बात करें तो तरारी विधानसभा सीट पर भूमिहार जाति की सबसे अधिक आबादी है. तकरीबन 65000 भूमिहार वोटर हैं. दूसरे स्थान पर ब्राह्मण वोटर हैं जिनकी संख्या 30000 के आसपास है. राजपूत वोटरों की संख्या 20000 के करीब है. पिछड़ी और अति पिछड़े जाति की आबादी 45 से 50000 के बीच है. इसके अलावा यादव वोटर 30000, बनिया 25000, कुशवाहा 15000 और मुस्लिम वोटर 20000 के आसपास हैं. वोट बैंक के लिहाज से अगर बात करें तो एनडीए और महागठबंधन के बीच लड़ाई बहुत कांटे की होने वाली है.

PM के संबोधन पर जानकारों की राय: वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर कार्यक्रम बहुत ही सोच समझकर तय किया जाता है. लोकसभा चुनाव के समय भी देखा गया कि चुनाव के हर चरण के वोटिंग के दिन वह ऐसी जगह पर चुनाव प्रचार करते थे, जिससे वह अपना संदेश वोटिंग वाले इलाके में दे सकें. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा ही करने का प्रयास किया. 13 नवंबर को बिहार में चार सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा बगल के पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है और उन्होंने अपने रणनीति के मुताबिक वैसा ही किया. अपने भाषण की शुरुआत झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान से की.

ये भी पढ़ें :-

नीतीश कुमार ने दरभंगा में फिर छुए पीएम मोदी के पांव, CM की विनम्रता से असहज हुए PM

पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखी, कहा- आज मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

बिहार में वोटिंग और पीएम मोदी का दौरा, इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details