हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM MODI IN PANIPAT : हरियाणा के पानीपत में पीएम मोदी, बोले - एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को हरियाणा ने अपनाया - PM MODI PANIPAT VISIT

PM NARENDRA MODI PANIPAT HARYANA VISIT UPDATE LIC BIMA SAKHI YOJNA MAHARANA PRATAP HORTICULTURE UNIVERSITY KARNAL
हरियाणा के पानीपत में पीएम मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 4:19 PM IST

पानीपत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत पहुंच चुके हैं. वे यहां पर जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी की बीमा सखी योजना की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर मौजूद है. पीएम मोदी ने यहीं से वर्चुअली महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी करनाल के मुख्य परिसर के नींव का पत्थर भी रख दिया है. महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी का मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे.

LIVE FEED

4:16 PM, 9 Dec 2024 (IST)

किसानों के लिए भी ईमानदारी से काम - मोदी

पानीपत में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार किसानों के लिए भी ईमानदारी से काम कर रही है. हरियाणा में अब तक किसानों को MSP के तौर पर 1 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. इसके अलावा सूखा प्रभावित इलाकों में 800 करोड़ रुपए दिए गए हैं जिससे किसान भाईयों की मदद हुी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं हरियाणा के लोगों को फिर से भरोसा दे रहा हूं कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के रहते राज्य का तेजी से विकास होगा और डबल इंजन सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से काम करेगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

4:12 PM, 9 Dec 2024 (IST)

मोदी को मिलते आशीर्वाद से विपक्ष परेशान - मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कल वे लोग काफी परेशान हैं कि मोदी को माताओं और बहनों का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है. आज से दस साल पहले माताओं-बहनों के पास घरों में शौचालय नहीं था, गैस का कनेक्शन नहीं था. मोदी ने उन्हें ये दोनों चीजें दिलाने का काम किया. उनके घरों में पानी नहीं था. हमने घर-घर तक पानी को पहुंचाया है. यहां तक कि महिलाएं अब घर की मालकिन बन चुकी हैं. विधानसभा में नेतृत्व करने की महिलाओं की मांग थी जिसका भी हमने इंतज़ाम कर दिया है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

4:07 PM, 9 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में नमो ड्रोन दीदी की चर्चा - मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा है. आज देश की दस करोड़ बहनें ग्रुप में जुड़ चुकी हैं. वे इस ग्रुप के जरिए अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं. केंद्र सरकार ने महिलाओं को 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद दी है. पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए बोलते हुए कहा कि आज देश में आपकी भूमिका असाधारण है, आपका योगदान काफी ज्यादा बड़ा है. आप ही हमारे देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. मैंने लाल किले से 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया था. अभी तक 1 करोड़ 15 लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं. हरियाणा में नमो ड्रोन दीदी की काफी चर्चा है. हरियाणा चुनाव के दौरान मैंने कई इंटरव्यू पढ़े जिसमें महिलाओं ने बताया था कि कैसे उन्हें ड्रोन दीदी बनने का मौका मिला. इससे उनको तीन लाख रुपए की कमाई हुई है यानी एक सीजन में महिलाओं की लाखों की कमाई हो रही है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

4:02 PM, 9 Dec 2024 (IST)

देश से गरीबी हटाने में बीमा सखी की होगी अहम भूमिका - मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश से गरीबी को जड़ से मिटाने के लिए बीमा सखी अहम भूमिका निभाने वाली है. मोदी ने बोलते हुए कहा कि सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना चला रही है. बहुत कम प्रीमियम में देश की जनता का दो-दो लाख रुपए तक का बीमा कराया जा रहा है. आज देखा जाए तो जो लोग कभी बीमा कराने की सोच नहीं सकते थे, ऐसे लोगों का आज बीमा हो रहा है. इन योजनाओं के जरिए अब तक देश में 20 हजार करोड़ रुपए का क्लेम भी लोगों ने लिया है जो एक बड़ी बात है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:56 PM, 9 Dec 2024 (IST)

बीमा सखी योजना के जरिए 2 लाख महिलाओं को रोज़गार - मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देखा जाए तो आज लाखों बैंक सखियां देश के अलग-अलग बैंकों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. बीमा सखी योजना के जरिए हमारी सरकार ने दो लाख महिलाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए दसवीं पास बहनों और बेटियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. तीन साल तक माताओं-बहनों को आर्थिक मदद की जाएगी. बीमा सेक्टर से जुड़ा डेटा बताता है कि हर महीने बीमा करवाने वाला एजेंट 15 हजार रुपए कमाता है. इस तरह से देखा जाए तो बीमा सखी साल में पौने दो लाख रुपए कमा लेंगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:51 PM, 9 Dec 2024 (IST)

माताओं-बहनों के जनधन बैंक खाते खुलवाए - मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद भी देश में महिलाओं के बैंक खाते नहीं थे, इसलिए हमारी सरकार ने सबसे पहले माताओं-बहनों के जनधन बैंक खाते खुलवाने का फैसला लिया और इस फैसले को हकीकत बनाया. आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में तीस करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुल गए हैं. सोचिए आज अगर जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे आपके खाते में क्या आ पाते. यहां तक कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ भी आपको नहीं मिल पाता. रेहड़ी लगाने वाली महिलाओं के लिए बैंक के दरवाजे पहले हमेशा बंद रहते थे. गांव-गांव में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने में हमारी बहनों ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:47 PM, 9 Dec 2024 (IST)

भाजपा ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया - मोदी

पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि जब नारी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है तो वो देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती है. लंबे समय तक हमारे देश में अनेक ऐसे काम हुए जो महिलाओं के लिए वर्जित माने जाते थे. भाजपा की सरकार आने के बाद से हमने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया है. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है. आज देश की सेना में बेटियों की भर्तियां हो रही हैं. बेटियां फाइटर बन रही हैं. पुलिस में भी महिलाओं की भर्तियां की जा रही हैं. हमारी बेटियां आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों को संभाल रही हैं. देश में आज 1200 ऐसे दुग्ध उत्पादक संघ हैं, जिनका नेतृत्व महिलाओं के हाथों में है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:43 PM, 9 Dec 2024 (IST)

पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू करने का सौभाग्य मिला - मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले मुझे पानीपत की इसी धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू करने का सौभाग्य मिला था. इसका सकारात्मक परिणाम हरियाणा के साथ पूरे देश में देखने को मिला है. अकेले हरियाणा में इस योजना के तहत हजारों बेटियों का जीवन बचा है. आज हरियाणा की इसी पावन धरा से बीमा सखी योजना का शुभारंभ मैंने किया है. इस तरह देखा जाए तो पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है. आज भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हमें इसके लिए ऊर्जा के स्रोत चाहिए. हमारा उत्तर भारत आज ऊर्जा का स्रोत है. ऐसी ही हमारी ऊर्जा की स्रोत नारी शक्ति भी है. वे हमारी प्रेरणा की स्रोत हैं और विकसित भारत के लिए काफी बड़ा आधार बनेंगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:38 PM, 9 Dec 2024 (IST)

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की पूरे देश में तारीफ - मोदी

पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार आई है जो एक रिकॉर्ड है. इसके लिए मैं हरियाणा के हर परिवारजन को नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं. नायब सिंह सैनी की नई सरकार को बने हुए अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं और हरियाणा की इस सरकार की तारीफ पूरे देश में हो रही है. सरकार बनने के तुरंत बाद जिस तरह यहां बिना पर्ची और बिना खर्ची के हजारों युवाओं को पक्की नौकरियां मिली हैं, उसे पूरे देश ने देखा है. अब यहां हमारी डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से काम कर रही है. चुनाव के दौरान आप सभी माताओं बहनों ने नारा दिया था कि म्हारा हरियाणा, नान स्टॉप हरियाणा. उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना लिया है. आज उसी संकल्प के साथ मैं आप सब के दर्शन के लिए यहां आया हूं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:34 PM, 9 Dec 2024 (IST)

एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को हरियाणा ने अपनाया - मोदी

पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैं पूरे हरियाणा को और यहां के देशभक्त लोगों को राम-राम करता हूं. हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को जिस तरह अपनाया है, वो पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:29 PM, 9 Dec 2024 (IST)

गीता की धरती को प्रणाम करता हूं - मोदी

पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज का दिन काफी ज्यादा ख़ास है. आज महिला विकास की दिशा में भारत एक और बड़ा मजबूत कदम उठा रहा है. आज का दिन और भी कई वजहों से ख़ास है. आप ध्यान देंगे तो आज 9 तारीख है. शास्त्रों में 9 अंक को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. 9 अंक नव दुर्गा की नौ शक्तियों से जुड़ा हुआ है. हम सब हर साल शक्ति की उपासना करते हैं. आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना करने जैसा ही है। आज 9 दिसंबर को ही देश में संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी. ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है, विश्व को नीति और धर्म का ज्ञान देने वाली महान हरियाणा की इस धरती पर आज के दिन आना और भी ज्यादा सुखद अनुभव है. इस समय कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भी चल रहा है. मैं गीता की इस धरती को प्रणाम करता हूं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:16 PM, 9 Dec 2024 (IST)

पीएम मोदी हरियाणा की धरती से दे रहे सौगात - नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पानीपत में मंच से बोलते हुए कहा कि आप सबकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत की भूमि पर स्वागत है. हरियाणा त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देने वाली धरती है. 2015 में पानीपत से ही पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी जो देशव्यापी आंदोलन बन गया था और इस अभियान से लिंगानुपात बेहतर हुआ. हरियाणा में अब लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है. आज पीएम मोदी दूसरी सौगात देश की बहनों को हरियाणा की धरती से दे रहे हैं. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं. ये योजना और महिलाओं के कल्याण और उत्थान की अन्य सभी योजनाएं पीएम मोदी के सोच का परिणाम हैं. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.अब तक एक लाख से अधिक लखपति दीदी हरियाणा में बना दी गई है. वहीं हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं. बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोले गए हैं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

3:14 PM, 9 Dec 2024 (IST)

पीएम मोदी का कार्यक्रम LIVE

पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT

Last Updated : Dec 9, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details