ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा में दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की डेट जारी, हरियाणा परिवहन विभाग में जल्द शामिल होंगी 750 नई बसें - HARYANA LIVE NEWS UPDATES

Haryana Live News Updates
Haryana Live News Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 12 hours ago

Updated : 5 hours ago

हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:25 PM, 9 Jan 2025 (IST)

10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होगी. 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओम प्रकाश निंबिवाल ने इसकी जानकारी दी. परीक्षा को लेकर 1500 के लगभग परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. 5 लाख के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

12:02 PM, 9 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में युवक की हत्या मामला, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन

फरीदाबाद: सेक्टर 62 आशियाना के पास मिली डेड बॉडी को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास परिजनों ने हाईवे को जाम करने की कोशिश की. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 22 दिन से गायब दीपक नाम के युवक की लाश आशियाना फ्लैट के पास खाली प्लॉट में मिली थी.

12:00 PM, 9 Jan 2025 (IST)

हरियाणा परिवहन विभाग में जल्द शामिल होंगी 750 नई बसें

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा है. सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलेक्ट्रॉनिक सेंटर बनाए जाएंगे.

10:20 AM, 9 Jan 2025 (IST)

सिरसा में होगा ईवीएम और वीवीपैट का मिलान

सिरसा: वेयर हाउस में आज ईवीएम और वीवीपैट का मिलान होगा. सिरसा की रानियां विधानसभा के 9 बूथों पर मिलान होगा. रानियां के कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र ने चुनाव आयोग को शिकायत देकर मिलान करने की मांग की थी. आज सभी उम्मीदवार वेरिफिकेशन के लिए पहुंचेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला, कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र, भाजपा उम्मीदवार शीशपाल कंबोज, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैप्पी सिंह सिरसा वेयर हाउस पहुंचेंगे.

9:48 AM, 9 Jan 2025 (IST)

हरियाणा में कोहरे और शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी

हरियाणा में कोहरे और शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के लोगों के फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. आने वाले दिनों में धुंध का दौर जारी रहेगा. बारिश के भी आसार हैं.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट, देर रात एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, फिर होगी झमाझम बारिश - HARYANA WEATHER UPDATES

9:46 AM, 9 Jan 2025 (IST)

जींद में एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

जींद अस्पताल में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम व वायरल से पीड़ित मरीजों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. इन मरीजों में छोटे बच्चों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चिकित्सकों की सलाह है कि बढ़ती सर्दी के बीच बच्चों व कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों का अभिभावक विशेष ध्यान रखें. चिकित्सकों के अनुसार एचएमपीवी वायरस के लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं. जिसमें खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और नाक बहने जैसी समस्याएं शामिल हैं.

Haryana Live News Updates
जींद में एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी (Etv Bharat)

9:43 AM, 9 Jan 2025 (IST)

HMPV को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग सतर्क

भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने एचएमपीवी के बारे में बताया कि ये बीमारी छींक व खांसी के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों में फैलती है. पांच माइक्रो ग्राम के कम से एरोसाल या कहें छींक के भापकण से ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. ये मुख्य तौर पर फेफडों से संबंधित बीमारी है. एक बार छींकने पर डेढ़ मीटर तक उस छींक का प्रभाव रहता है. ऐसे में इंफेक्शन जनित इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को छींकते व खांसते समय सोशल डिस्टेंनिसंग रखने के साथ ही रूमाल या मास्क का प्रयोग करना चाहिए.

9:41 AM, 9 Jan 2025 (IST)

हिसार दौरे पर सीएम नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहेंगे. यहां वो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनके दौरे को लेकर डीसी अनीश यादव ने सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए. कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है.

9:37 AM, 9 Jan 2025 (IST)

महिला ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगने की कोशिस की

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-5 में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित बचाकर जांच शुरू कर दी. दरअसल, पिछले दिनों डीटीपी ने डीएलएफ फेज-5 का निरीक्षण किया था. अवैध निर्माण वाले लोगों के मकान के बिजली और सीवर कनेक्शन काटने के आदेश दिए थे. इसके विरोध में महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की.

9:36 AM, 9 Jan 2025 (IST)

पहाड़ पर बकरियां चराने गए शख्स की मिली लाश

नूंह: तावडू उपमंडल के अंतर्गत पीपाका पट्टी गांव के पहाड़ पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जो बुधवार सुबह हर रोज की तरह बकरी चराने के लिए घर से निकला था. ग्रामीण और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

9:22 AM, 9 Jan 2025 (IST)

दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मेगसीपा) में हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य के विधानसभा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाना है.

9:19 AM, 9 Jan 2025 (IST)

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

जींद: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. फिलहाल वो किसी से भी बात नहीं कर रहे. वहीं किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी. किसान नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है.

9:04 AM, 9 Jan 2025 (IST)

22 दिन से लापता युवक शव घर के पास बने प्लॉट में मिला

फरीदाबाद: 22 दिन से लापता युवक की डेडबॉडी वीरवार को उसके घर के पास खाली प्लॉट में मिली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सिविलि असपताल भेजा. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है.

9:02 AM, 9 Jan 2025 (IST)

रेवाड़ी में अचानक से बीच सड़क पर गिरा बिजली का खंभा

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक के अप्रोच रोड पर बुधवार को एक बिजली का भारी भरकम पोल अचानक से सडक़ के बीचों-बीच आ गिरा. एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब चंद सेकेंडों पूर्व पोल को गिरता हुआ देख कार चालक ने ब्रेक लगा लिये और वह बाल-बाल बच गया. बिजली का खंभा गिरने से कई घंटों तक बिजली बाधित रही.

8:58 AM, 9 Jan 2025 (IST)

करंट लगने से छात्र की मौत का मामला, बिजली विभाग पर 23.80 लाख रुपये का जुर्माना

हरियाणा के रेवाड़ी में हाई टेंशन बिजली का करंट लगने से 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई थी. मामले में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने पीड़ित परिजनों की याचिका का निपटारा करते हुए बिजली विभाग पर जुर्माना लगाया है. फोरम ने बिजली विभाग को पीड़ित परिवार को 23.80 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश दिए.

8:57 AM, 9 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद: 1 पाकिस्तानी और 4 अफगानिस्तानियों ने ली भारतीय नागरिकता

फरीदाबाद: भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले पांच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एक नागरिक को जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिकता प्रदान की. उन्होंने सभी नागरिकों को भारतीय संविधान की अनुपालन की शपथ दिलाते हुए भारत की नागरिकता मिलने की बधाई देते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Haryana Live News Updates
1 पाकिस्तानी और 4 अफगानिस्तानियों ने ली भारतीय नागरिकता (ETV Bharat Haryana)

हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:25 PM, 9 Jan 2025 (IST)

10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होगी. 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओम प्रकाश निंबिवाल ने इसकी जानकारी दी. परीक्षा को लेकर 1500 के लगभग परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. 5 लाख के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

12:02 PM, 9 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में युवक की हत्या मामला, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन

फरीदाबाद: सेक्टर 62 आशियाना के पास मिली डेड बॉडी को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास परिजनों ने हाईवे को जाम करने की कोशिश की. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 22 दिन से गायब दीपक नाम के युवक की लाश आशियाना फ्लैट के पास खाली प्लॉट में मिली थी.

12:00 PM, 9 Jan 2025 (IST)

हरियाणा परिवहन विभाग में जल्द शामिल होंगी 750 नई बसें

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा है. सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलेक्ट्रॉनिक सेंटर बनाए जाएंगे.

10:20 AM, 9 Jan 2025 (IST)

सिरसा में होगा ईवीएम और वीवीपैट का मिलान

सिरसा: वेयर हाउस में आज ईवीएम और वीवीपैट का मिलान होगा. सिरसा की रानियां विधानसभा के 9 बूथों पर मिलान होगा. रानियां के कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र ने चुनाव आयोग को शिकायत देकर मिलान करने की मांग की थी. आज सभी उम्मीदवार वेरिफिकेशन के लिए पहुंचेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला, कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र, भाजपा उम्मीदवार शीशपाल कंबोज, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैप्पी सिंह सिरसा वेयर हाउस पहुंचेंगे.

9:48 AM, 9 Jan 2025 (IST)

हरियाणा में कोहरे और शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी

हरियाणा में कोहरे और शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के लोगों के फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. आने वाले दिनों में धुंध का दौर जारी रहेगा. बारिश के भी आसार हैं.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट, देर रात एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, फिर होगी झमाझम बारिश - HARYANA WEATHER UPDATES

9:46 AM, 9 Jan 2025 (IST)

जींद में एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

जींद अस्पताल में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम व वायरल से पीड़ित मरीजों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. इन मरीजों में छोटे बच्चों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चिकित्सकों की सलाह है कि बढ़ती सर्दी के बीच बच्चों व कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों का अभिभावक विशेष ध्यान रखें. चिकित्सकों के अनुसार एचएमपीवी वायरस के लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं. जिसमें खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और नाक बहने जैसी समस्याएं शामिल हैं.

Haryana Live News Updates
जींद में एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी (Etv Bharat)

9:43 AM, 9 Jan 2025 (IST)

HMPV को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग सतर्क

भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने एचएमपीवी के बारे में बताया कि ये बीमारी छींक व खांसी के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों में फैलती है. पांच माइक्रो ग्राम के कम से एरोसाल या कहें छींक के भापकण से ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. ये मुख्य तौर पर फेफडों से संबंधित बीमारी है. एक बार छींकने पर डेढ़ मीटर तक उस छींक का प्रभाव रहता है. ऐसे में इंफेक्शन जनित इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को छींकते व खांसते समय सोशल डिस्टेंनिसंग रखने के साथ ही रूमाल या मास्क का प्रयोग करना चाहिए.

9:41 AM, 9 Jan 2025 (IST)

हिसार दौरे पर सीएम नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहेंगे. यहां वो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनके दौरे को लेकर डीसी अनीश यादव ने सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए. कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है.

9:37 AM, 9 Jan 2025 (IST)

महिला ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगने की कोशिस की

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-5 में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित बचाकर जांच शुरू कर दी. दरअसल, पिछले दिनों डीटीपी ने डीएलएफ फेज-5 का निरीक्षण किया था. अवैध निर्माण वाले लोगों के मकान के बिजली और सीवर कनेक्शन काटने के आदेश दिए थे. इसके विरोध में महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की.

9:36 AM, 9 Jan 2025 (IST)

पहाड़ पर बकरियां चराने गए शख्स की मिली लाश

नूंह: तावडू उपमंडल के अंतर्गत पीपाका पट्टी गांव के पहाड़ पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जो बुधवार सुबह हर रोज की तरह बकरी चराने के लिए घर से निकला था. ग्रामीण और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

9:22 AM, 9 Jan 2025 (IST)

दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मेगसीपा) में हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य के विधानसभा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाना है.

9:19 AM, 9 Jan 2025 (IST)

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

जींद: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. फिलहाल वो किसी से भी बात नहीं कर रहे. वहीं किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी. किसान नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है.

9:04 AM, 9 Jan 2025 (IST)

22 दिन से लापता युवक शव घर के पास बने प्लॉट में मिला

फरीदाबाद: 22 दिन से लापता युवक की डेडबॉडी वीरवार को उसके घर के पास खाली प्लॉट में मिली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सिविलि असपताल भेजा. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है.

9:02 AM, 9 Jan 2025 (IST)

रेवाड़ी में अचानक से बीच सड़क पर गिरा बिजली का खंभा

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक के अप्रोच रोड पर बुधवार को एक बिजली का भारी भरकम पोल अचानक से सडक़ के बीचों-बीच आ गिरा. एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब चंद सेकेंडों पूर्व पोल को गिरता हुआ देख कार चालक ने ब्रेक लगा लिये और वह बाल-बाल बच गया. बिजली का खंभा गिरने से कई घंटों तक बिजली बाधित रही.

8:58 AM, 9 Jan 2025 (IST)

करंट लगने से छात्र की मौत का मामला, बिजली विभाग पर 23.80 लाख रुपये का जुर्माना

हरियाणा के रेवाड़ी में हाई टेंशन बिजली का करंट लगने से 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई थी. मामले में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने पीड़ित परिजनों की याचिका का निपटारा करते हुए बिजली विभाग पर जुर्माना लगाया है. फोरम ने बिजली विभाग को पीड़ित परिवार को 23.80 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश दिए.

8:57 AM, 9 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद: 1 पाकिस्तानी और 4 अफगानिस्तानियों ने ली भारतीय नागरिकता

फरीदाबाद: भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले पांच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एक नागरिक को जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिकता प्रदान की. उन्होंने सभी नागरिकों को भारतीय संविधान की अनुपालन की शपथ दिलाते हुए भारत की नागरिकता मिलने की बधाई देते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Haryana Live News Updates
1 पाकिस्तानी और 4 अफगानिस्तानियों ने ली भारतीय नागरिकता (ETV Bharat Haryana)
Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.