ETV Bharat / state

कलयुगी माता-पिता की करतूत, नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़ फरार हुए, CCTV में नजर आए आरोपी - PARENTS ABSCOND LEAVING CHILD

नूंह में एक महिला और एक व्यक्ति अपने नवजात बच्चे को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. सीसीटीवी में आरोपी कैद

Parents abscond leaving child in Nuh
Parents abscond leaving child in Nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

नूंह: हरियाणा के नूंह में एक महिला अपनी नवजात बच्ची को सिविल अस्पताल में छोड़कर गायब हो गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका काफी देर तक इंतजार किया. लेकिन वह नहीं लौटी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है. शुक्र है कि अस्पताल में सीसीटीवी लगे थे, अस्पताल के कैमरे खंगाले गए तो यहां महिला बच्ची को गोद में लिए होने का ड्रामा करते दिखाई दी. इसके बाद नगीना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल, बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है

अस्ताल में बच्ची को छोड़कर महिला फरार: पुलिस की मानें तो बच्ची का जन्म 5-6 दिन पहले ही हुआ है. गुरुवार की अल सुबह करीब ढ़ाई बजे एक महिला और एक व्यक्ति एक नवजात बच्ची को मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया सिविल अस्पताल में लेकर आए थे. उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर कुछ देर इंतजार किया. इसके बाद महिला बच्ची को लेकर एसएमसी वार्ड में गई, वहां नर्स ने महिला को आधार कार्ड जमा कराने के लिए बाहर भेज दिया. जबकि बच्ची को अपने पास ही रख लिया. इसी का फायदा उठाकर महिला अस्पताल से चंपत हो गई. दो दिन बीत जाने के बाद भी वह बच्ची को लेने नहीं आई.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी: वहीं, सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची है. इन्हीं में एक महिला काली शॉल ओढ़कर खड़ी है. सभी महिलाओं ने अपने हाथ में बच्चे पकड़े हुए हैं. लेकिन काली शॉल ओढ़े खड़ी महिला के हाथ में बच्चा नहीं है. उसने हाथ में केवल टावल पकड़ा हुआ है. उसके पास मौजूद महिलाएं उसे बार-बार देख रही हैं और उससे कुछ कह भी रही हैं.

Parents abscond leaving child in Nuh (Etv Bharat)

नर्स के पास बच्ची छोड़ हुए फरार: पास ही बेंच पर एक व्यक्ति बैठा है. जो काली शॉल ओढ़े महिला के साथ ही था. कुछ देर महिलाएं उस काली शॉल ओढ़े महिला के अंदर जाने का इंतजार कर रही है. लेकिन वह जाती नहीं. इसके बाद पास मौजूद महिलाएं दरवाजा खोलकर अंदर डॉक्टर के पास चली जाती हैं. इसके बाद पास मौजूद महिलाएं दरवाजा खोलकर अंदर डॉक्टर के पास चली जाती हैं. इस दौरान आरोपी महिला और उसका साथी व्यक्ति वहां से भाग जाते हैं.

5-6 दिन पहले हुआ बच्ची का जन्म: बताया जा रहा है कि यह फुटेज महिला के डॉक्टर के पास से लौट आने के बाद का है. उसे आधार कार्ड जमा करने भेजा था. इधर, अस्पताल से शिकायत मिलने के बाद नगीना थाना में केस दर्ज किया गया है. हरेंद्र कुमार डीएसपी नूंह का कहना है कि बुधवार सुबह करीब ढ़ाई बजे अज्ञात माता-पिता बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे. इस दौरान बच्ची को वे वार्ड में छोड़कर फरार हो गए. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का अभी 5-6 दिन पहले ही जन्म हुआ है. हालांकि, बच्ची का जन्म इस अस्पताल में नहीं हुआ.

पुलिस कर रही मामले की जांच: डॉक्टर ने महिला को आधार कार्ड लाने के लिए भेजा था, ताकि उसकी पहचान हो सके. लेकिन महिला और उसका साथी आधार कार्ड दिखाने से पहले ही फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल में बच्ची फिलहाल स्वस्थ है. उसे आईसीयू में रखा गया है. महिला और उस व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है. पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक

ये भी पढ़ें: पंचकूला में ट्रिपल मर्डर मामला: गैंगस्टर कपिल सांगवान के दो शॉर्प शूटर बेंगलुरु से गिरफ्तार, तीन मोबाइल और दो लाख रुपये बरामद

नूंह: हरियाणा के नूंह में एक महिला अपनी नवजात बच्ची को सिविल अस्पताल में छोड़कर गायब हो गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका काफी देर तक इंतजार किया. लेकिन वह नहीं लौटी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है. शुक्र है कि अस्पताल में सीसीटीवी लगे थे, अस्पताल के कैमरे खंगाले गए तो यहां महिला बच्ची को गोद में लिए होने का ड्रामा करते दिखाई दी. इसके बाद नगीना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल, बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है

अस्ताल में बच्ची को छोड़कर महिला फरार: पुलिस की मानें तो बच्ची का जन्म 5-6 दिन पहले ही हुआ है. गुरुवार की अल सुबह करीब ढ़ाई बजे एक महिला और एक व्यक्ति एक नवजात बच्ची को मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया सिविल अस्पताल में लेकर आए थे. उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर कुछ देर इंतजार किया. इसके बाद महिला बच्ची को लेकर एसएमसी वार्ड में गई, वहां नर्स ने महिला को आधार कार्ड जमा कराने के लिए बाहर भेज दिया. जबकि बच्ची को अपने पास ही रख लिया. इसी का फायदा उठाकर महिला अस्पताल से चंपत हो गई. दो दिन बीत जाने के बाद भी वह बच्ची को लेने नहीं आई.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी: वहीं, सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची है. इन्हीं में एक महिला काली शॉल ओढ़कर खड़ी है. सभी महिलाओं ने अपने हाथ में बच्चे पकड़े हुए हैं. लेकिन काली शॉल ओढ़े खड़ी महिला के हाथ में बच्चा नहीं है. उसने हाथ में केवल टावल पकड़ा हुआ है. उसके पास मौजूद महिलाएं उसे बार-बार देख रही हैं और उससे कुछ कह भी रही हैं.

Parents abscond leaving child in Nuh (Etv Bharat)

नर्स के पास बच्ची छोड़ हुए फरार: पास ही बेंच पर एक व्यक्ति बैठा है. जो काली शॉल ओढ़े महिला के साथ ही था. कुछ देर महिलाएं उस काली शॉल ओढ़े महिला के अंदर जाने का इंतजार कर रही है. लेकिन वह जाती नहीं. इसके बाद पास मौजूद महिलाएं दरवाजा खोलकर अंदर डॉक्टर के पास चली जाती हैं. इसके बाद पास मौजूद महिलाएं दरवाजा खोलकर अंदर डॉक्टर के पास चली जाती हैं. इस दौरान आरोपी महिला और उसका साथी व्यक्ति वहां से भाग जाते हैं.

5-6 दिन पहले हुआ बच्ची का जन्म: बताया जा रहा है कि यह फुटेज महिला के डॉक्टर के पास से लौट आने के बाद का है. उसे आधार कार्ड जमा करने भेजा था. इधर, अस्पताल से शिकायत मिलने के बाद नगीना थाना में केस दर्ज किया गया है. हरेंद्र कुमार डीएसपी नूंह का कहना है कि बुधवार सुबह करीब ढ़ाई बजे अज्ञात माता-पिता बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे. इस दौरान बच्ची को वे वार्ड में छोड़कर फरार हो गए. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का अभी 5-6 दिन पहले ही जन्म हुआ है. हालांकि, बच्ची का जन्म इस अस्पताल में नहीं हुआ.

पुलिस कर रही मामले की जांच: डॉक्टर ने महिला को आधार कार्ड लाने के लिए भेजा था, ताकि उसकी पहचान हो सके. लेकिन महिला और उसका साथी आधार कार्ड दिखाने से पहले ही फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल में बच्ची फिलहाल स्वस्थ है. उसे आईसीयू में रखा गया है. महिला और उस व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है. पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक

ये भी पढ़ें: पंचकूला में ट्रिपल मर्डर मामला: गैंगस्टर कपिल सांगवान के दो शॉर्प शूटर बेंगलुरु से गिरफ्तार, तीन मोबाइल और दो लाख रुपये बरामद

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.