चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा कर्मचारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि "विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है - कर्मचारी और अधिकारी इसके स्तंभ हैं."
Haryana Live: HMPV को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएम ने किया कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन, चंडीगढ़ में बीजेपी जिला प्रधानों की बैठक - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Jan 8, 2025, 8:46 AM IST
|Updated : Jan 8, 2025, 2:37 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है- नायब सैनी
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले हरियाणा के प्रतिभागी रवाना
नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रतिभागियों के प्रतिनिधिमंडल को आज चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग" पर आधारित है.
सीएम नायब सैनी ने किया हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य के विधानसभा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाना है. लोकसभा की ओर से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को विधायी और सचिवालय के कामकाज के संबंध में प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार में 3 गुना गति से विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है.
HMPV को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
भिवानी: हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी को लेकर अलर्ट मोड पर है. भिवानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा "इस वायरस से पीडि़त 70 से 80 प्रतिशत व्यक्ति खुद रिक्वर हो जाते हैं. भारत में सिर्फ 8 केस, हरियाणा में एक भी नहीं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. भिवानी के सामान्य अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही डॉक्टरों को सावधानी बरतने के आदेश दिए जा चुके हैं. पांच वर्ष से छोटे बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों सहित गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को ध्यान रखने की जरूरत है."
हिसार में देह व्यापार मामला, होटल मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज
हिसार के एक होटल में देह व्यापार का मामला सामाने आया है. इस मामले में पुलिस ने होटल में देह व्यापार करने के आरोप में होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली रोड शीश महल होटल के समीप एक होटल में देह व्यापार का धंधा कराया जाता है. इस तरह का धंधा कई दिनों से चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की.
भिवानी के बॉक्सर ने विश्वविद्यालय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
भिवानी वैश्य महाविद्यालय के छात्र दक्ष ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 92 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा. महाविद्यालय लौटने पर उसे सम्मानित किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयल और स्टाफ सदस्यों ने उसे बधाई दी. डीन युवा कल्याण प्रोफेस धीरज त्रिखा ने छात्र दक्ष को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से अन्य खेल प्रतिभागियों में भी उत्साह का संचार होता है. उन्हें आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है.
हिसार में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक
हिसार: बंदर व कुत्तों की समस्याओं को लेकर हिसार संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर विरेंद्र सहारण से मिला तथा इस समस्या के समाधान की मांग की. समिति के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने डीएमसी को बताया कि सेक्टर 16 17, सेक्टर 9-11 और सेक्टर 13 में आवारा कुत्तों व बंदरों ने आतंक मचा रखा है, जिससे आम जन में भव्य का माहौल व्याप्त है. विशेषकर बुजुर्गों व महिलाओं को ये जानवर नुकसान पहुंचान का काम कर रहे हैं.
रोहतक पीजीआई में खुला बाल सदन
रोहतक: पीजीआईएमएस रोहतक में कर्मचारियों के बच्चों के लिए बाल सदन खोला गया है. नर्सिंग क्षेत्र में अधिकतर महिलाएं होने के चलते अब वे अपने बच्चों को यहां नौकरी के समय में देखभाल के लिए छोड़ सकेंगी. शुरुआत में बाल सदन का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है.
बच्चों के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने वाले दोषी टीचर को 5 साल की कैद
रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी टीचर को दोषी करार देते हुए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी पर 2 लाख 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने पर आरोपी को 8 माह की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी.
पुलिस की टीम पर हमला करने के चार दोषियों को 7-7 साल की सजा
नूंह: जिले के कांगरका गांव में करीब सात साल पहले पुलिस टीम पर हमला करने के चार भाइयों को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सुशील कुमार की अदालत ने दोषी माना है. जिन्हें सात-सात साल की सजा देने का फैसला सुनाया है. इसके अलावा 18-18 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषियों को एक महीने अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे. वर्ष 2018 में दोषियों ने नूंह सीआईए टीम पर हमला कर हत्या के एक आरोपी को छुड़ा लिया था.
फरीदाबाद में युवक की हत्या
फरीदाबाद: आयुष नाम का युवक अपने माता-पिता और इकलौती बहन के साथ बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी में रहता था. आयुष के पिता ने बताया कि देर शाम आयुष के मित्र गोलू का उसे फोन आया और वो उसे घर से बुलाकर ले गया. गोलू का पहले ही किसी से आपसी झगड़ा चल रहा था. जब आयुष और गोलू दोनों समयपुर की ओर जा रहे थे. तभी गोलू के साथ चल रहे झगड़े के मामले में कुछ युवकों ने उनसे हाथापाई की. इस मौके पर आयुष ने जब दोनों पक्षों में बीच बचाव करने की कोशिश की. तभी किसी ने उसके ऊपर नुकीले हथियार से पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और आयुष को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में ले जाया गया. वहां आयुष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जींद नागरिक अस्पताल में एक महीने से बंद एक्सरे मशीन
जींद मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में स्थापित की गई एक्सरे मशीन की कैसेट एक माह पहले खत्म हो गई थी. जिस कारण मरीजों के एक्सरे नई बिल्डिंग में ना करवा कर टीबी वार्ड में करवाने के आदेश दिए गए थे. एक माह बीत जाने के बाद भी मुख्यालय से बजट ना आ पाने के चलते एक्सरे मशीन बंद है. जिस कारण एक्सरे के लिए मरीजों को टीबी वार्ड में ही भेजा जा रहा है. इससे अब संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. अस्पताल में प्रतिदिन 1500 से 1600 से बीच ओपीडी होती है. इनमें लड़ाई झगड़े, सड़क दुर्घटनाओं व अन्य मरीजों की जांच के प्रतिदिन लगभग 180 एक्सरे होते है.
पुलिस ने बचने के लिए साइबर अपराधी ने की आत्महत्या
गुरुग्राम के सोहना में साइबर अपराधी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली. एटीएस मध्य प्रदेश की टीम ने आरोपी को धुनेला के समीप से पकड़ा था. अपराधी को लेकर पुलिस ओयो होटल में ठहरी थी. इस दौरान साइबर अपराधी ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.
चंडीगढ़-भाजपा जिला प्रधानों की अहम बैठक आज
चंडीगढ़ में आज बीजेपी जिला प्रधानों की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर ये बैठक होगी. संगठन चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी
चंडीगढ़- विधानसभा अधिकारी ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन
आज विधानसभा अधिकारी ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी ओरिएंटेशन सत्र में शामिल होंगे. सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सेक्टर 26 में ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा.
चंडीगढ़ में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आज
चंडीगढ़ में आज राष्ट्रीय युवा सम्मेलन है. मुख्यमंत्री नायब सैनी सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 12 राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सीएम हरियाणा टीम को हरी झंडी दिखाएंगे.
ठंड और कोहरे की चपेट में हरियाणाा
इन दिनों उत्तर भारत समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. घने कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइंस कई घंटों की देरी चल रही है.
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है- नायब सैनी
चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा कर्मचारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि "विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है - कर्मचारी और अधिकारी इसके स्तंभ हैं."
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले हरियाणा के प्रतिभागी रवाना
नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रतिभागियों के प्रतिनिधिमंडल को आज चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग" पर आधारित है.
सीएम नायब सैनी ने किया हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य के विधानसभा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाना है. लोकसभा की ओर से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को विधायी और सचिवालय के कामकाज के संबंध में प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार में 3 गुना गति से विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है.
HMPV को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
भिवानी: हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी को लेकर अलर्ट मोड पर है. भिवानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा "इस वायरस से पीडि़त 70 से 80 प्रतिशत व्यक्ति खुद रिक्वर हो जाते हैं. भारत में सिर्फ 8 केस, हरियाणा में एक भी नहीं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. भिवानी के सामान्य अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही डॉक्टरों को सावधानी बरतने के आदेश दिए जा चुके हैं. पांच वर्ष से छोटे बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों सहित गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को ध्यान रखने की जरूरत है."
हिसार में देह व्यापार मामला, होटल मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज
हिसार के एक होटल में देह व्यापार का मामला सामाने आया है. इस मामले में पुलिस ने होटल में देह व्यापार करने के आरोप में होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली रोड शीश महल होटल के समीप एक होटल में देह व्यापार का धंधा कराया जाता है. इस तरह का धंधा कई दिनों से चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की.
भिवानी के बॉक्सर ने विश्वविद्यालय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
भिवानी वैश्य महाविद्यालय के छात्र दक्ष ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 92 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा. महाविद्यालय लौटने पर उसे सम्मानित किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयल और स्टाफ सदस्यों ने उसे बधाई दी. डीन युवा कल्याण प्रोफेस धीरज त्रिखा ने छात्र दक्ष को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से अन्य खेल प्रतिभागियों में भी उत्साह का संचार होता है. उन्हें आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है.
हिसार में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक
हिसार: बंदर व कुत्तों की समस्याओं को लेकर हिसार संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर विरेंद्र सहारण से मिला तथा इस समस्या के समाधान की मांग की. समिति के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने डीएमसी को बताया कि सेक्टर 16 17, सेक्टर 9-11 और सेक्टर 13 में आवारा कुत्तों व बंदरों ने आतंक मचा रखा है, जिससे आम जन में भव्य का माहौल व्याप्त है. विशेषकर बुजुर्गों व महिलाओं को ये जानवर नुकसान पहुंचान का काम कर रहे हैं.
रोहतक पीजीआई में खुला बाल सदन
रोहतक: पीजीआईएमएस रोहतक में कर्मचारियों के बच्चों के लिए बाल सदन खोला गया है. नर्सिंग क्षेत्र में अधिकतर महिलाएं होने के चलते अब वे अपने बच्चों को यहां नौकरी के समय में देखभाल के लिए छोड़ सकेंगी. शुरुआत में बाल सदन का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है.
बच्चों के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने वाले दोषी टीचर को 5 साल की कैद
रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी टीचर को दोषी करार देते हुए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी पर 2 लाख 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने पर आरोपी को 8 माह की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी.
पुलिस की टीम पर हमला करने के चार दोषियों को 7-7 साल की सजा
नूंह: जिले के कांगरका गांव में करीब सात साल पहले पुलिस टीम पर हमला करने के चार भाइयों को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सुशील कुमार की अदालत ने दोषी माना है. जिन्हें सात-सात साल की सजा देने का फैसला सुनाया है. इसके अलावा 18-18 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषियों को एक महीने अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे. वर्ष 2018 में दोषियों ने नूंह सीआईए टीम पर हमला कर हत्या के एक आरोपी को छुड़ा लिया था.
फरीदाबाद में युवक की हत्या
फरीदाबाद: आयुष नाम का युवक अपने माता-पिता और इकलौती बहन के साथ बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी में रहता था. आयुष के पिता ने बताया कि देर शाम आयुष के मित्र गोलू का उसे फोन आया और वो उसे घर से बुलाकर ले गया. गोलू का पहले ही किसी से आपसी झगड़ा चल रहा था. जब आयुष और गोलू दोनों समयपुर की ओर जा रहे थे. तभी गोलू के साथ चल रहे झगड़े के मामले में कुछ युवकों ने उनसे हाथापाई की. इस मौके पर आयुष ने जब दोनों पक्षों में बीच बचाव करने की कोशिश की. तभी किसी ने उसके ऊपर नुकीले हथियार से पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और आयुष को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में ले जाया गया. वहां आयुष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जींद नागरिक अस्पताल में एक महीने से बंद एक्सरे मशीन
जींद मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में स्थापित की गई एक्सरे मशीन की कैसेट एक माह पहले खत्म हो गई थी. जिस कारण मरीजों के एक्सरे नई बिल्डिंग में ना करवा कर टीबी वार्ड में करवाने के आदेश दिए गए थे. एक माह बीत जाने के बाद भी मुख्यालय से बजट ना आ पाने के चलते एक्सरे मशीन बंद है. जिस कारण एक्सरे के लिए मरीजों को टीबी वार्ड में ही भेजा जा रहा है. इससे अब संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. अस्पताल में प्रतिदिन 1500 से 1600 से बीच ओपीडी होती है. इनमें लड़ाई झगड़े, सड़क दुर्घटनाओं व अन्य मरीजों की जांच के प्रतिदिन लगभग 180 एक्सरे होते है.
पुलिस ने बचने के लिए साइबर अपराधी ने की आत्महत्या
गुरुग्राम के सोहना में साइबर अपराधी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली. एटीएस मध्य प्रदेश की टीम ने आरोपी को धुनेला के समीप से पकड़ा था. अपराधी को लेकर पुलिस ओयो होटल में ठहरी थी. इस दौरान साइबर अपराधी ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.
चंडीगढ़-भाजपा जिला प्रधानों की अहम बैठक आज
चंडीगढ़ में आज बीजेपी जिला प्रधानों की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर ये बैठक होगी. संगठन चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी
चंडीगढ़- विधानसभा अधिकारी ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन
आज विधानसभा अधिकारी ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी ओरिएंटेशन सत्र में शामिल होंगे. सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सेक्टर 26 में ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा.
चंडीगढ़ में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आज
चंडीगढ़ में आज राष्ट्रीय युवा सम्मेलन है. मुख्यमंत्री नायब सैनी सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 12 राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सीएम हरियाणा टीम को हरी झंडी दिखाएंगे.
ठंड और कोहरे की चपेट में हरियाणाा
इन दिनों उत्तर भारत समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. घने कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइंस कई घंटों की देरी चल रही है.