बिहार

bihar

ETV Bharat / state

912 करोड़ में बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, PM मोदी आज करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. ये कार्यक्रम शाम 4.15 बजे होगा.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 12 hours ago

दरभंगा एयरपोर्ट
Darbhanga Airport (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा एयरपोर्ट पर 912 करोड़ की लागत से बनने वाले स्थायी सिविल एन्क्लेव टर्मिनल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टर्मिनल भवन के निर्माण का वह बनारस से शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो गई है.

दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास:स्थायी सिविल एन्क्लेव बन जाने से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा में वृद्धि होगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. इससे दरभंगा सहित पूरे मिथिला का विकास होगा. विशाल टर्मिनल भवन को एक साल में करीब 43 लाख यात्रियों की आवाजाही के मद्देनजर डिजाइन किया गया है. एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के निर्माण का ठेका दिया गया है.

78 एकड़ भूमि पर बनेगा नया टर्मिनल:स्थानीय बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग 54 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा. सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण से यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण 78 एकड़ भूमि पर किया जाएगा.

क्या बोले संजय झा?:जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग के शिलान्यास के साथ ही हमलोग प्रयास कर रहे हैं दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरी कंपनियों की सेवा भी शुरू हो. हमें विश्वास है कि दरभंगा एयरपोर्ट का विकसित स्वरूप आनेवाले समय में पूरे मिथिला के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

"आज मिथिला के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. दरभंगा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग का आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जा रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट के विकास में माननीय मुख्यमंत्री जी की शुरू से व्यक्तिगत अभिरुचि रही है. कोरोना काल में भी उन्होंने दरभंगा जाकर एयरपोर्ट पर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया था. भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए भी राज्य सरकार हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है."- संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

विमानों की संख्या बढ़ेगी अब:आपको बताएं किदरभंगा एयरपोर्ट से अभी एक ही विमान कंपनियां उड़ान भरती है लेकिन पिछले दिनों जरिए के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर दूसरी विमान कंपनियों को भी दरभंगा से उड़ान की अनुमति देने का अनुरोध किया था. इंडिगो की तरफ से पहल भी की गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में दरभंगा से दूसरी विमानन कंपनियां भी उड़ान भरेगी, जिससे दरभंगा और आसपास के लोगों को राहत मिलेगी. आज प्रधानमंत्री के निर्माण कार्य शुरू करने से टर्मिनल भवन बनने का रास्ता भी साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें:

कैसे कम होगा दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया? संजय झा ने की एयरलाइंस से टाइम स्लॉट बढ़ाने की मांग - Sanjay Kumar Jha

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, दरभंगा हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद CISF अलर्ट

दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बैठ गए थे यात्री, उतारकर हुई चेकिंग, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details