भोपाल. प्रधानमंत्री मोदी (Pm modi) ने रविवार को झाबुआ (jhabua mp) में 7550 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वे रथ पर सवार होकर जनजातीय महासम्मेलन में पहुंचे. यहां उनका स्वागत आदिवासी जैकेट पहनाकर किया गया. पीएम मोदी ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा उन्होंने रेल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 का भी शंखनाद किया.
कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ (Modi in jhabua mp) में आयोजित कार्यक्रम में कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं. इनमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखना भी शामिल है. इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना (amrit bharat station yojna) के अंतर्गत किया जाएगा. राष्ट्र को समर्पित रेल परियोजनाओं में इंदौर-देवास-उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इटारसी-यार्ड रीमॉडलिंग के साथ उत्तर-दक्षिण ग्रेड सेपरेटर और बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन को भी इसमें रखा गया है.
जलापूर्ति और पेयजल संबंधी अनेकों योजनाएं
मध्य प्रदेश में जलापूर्ति और पेयजल प्रबंधन को और सशक्त करने के लिए 'तलवाड़ा परियोजना' भी शुरू की जा रही है. यह धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना है. इसके अलावा अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाएं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में 50 हजार से अधिक शहरी परिवारों को लाभान्वित कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए 'नल जल योजना' (nal jal yojna) भी शुरू की, जिससे लगभग 11 हजार घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा.