पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को निरंकुश बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में राष्ट्रपति शासन लागू किया और राज्यों में चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया. इससे देश में अव्यवस्था फैली. जायसवाल ने कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए कहा कि पार्टी ने देश में अराजक स्थिति पैदा की है.
'प. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा सकते थे मोदी..' :दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा के पास भी राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने के पर्याप्त कारण हैं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता था. इसके अलावा कई राज्यों की स्थिति भी ठीक नहीं है, जहां राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है.
"बंगाल के शासन को मोदी जी चाहते तो भंग कर देते, या कोई अन्य राज्य जिनकी हालत ठीक नहीं है उसमें राष्ट्रपति शासन लगा सकते थे. लेकिन नहीं किया. कांग्रेस ने अपने शासन के 60-65 साल में देश की चुनावी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया. अगर शासन उसके हिसाब से नहीं चलेगा तो वो उसे गिरा देंगे. धीरे-धीरे कांग्रेस के शासन में निरंकुशता आ गया था."-दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी