जयपुर: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, लेकिन भाजपा इससे पहले बड़ा दांव खेलने जा रही है. मतदान से पहले भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा राजस्थान में करने की तैयारी कर रही है. जिससे सभी सात सीटों पर होने वाले उप चुनाव का लाभ लिया जा सके. वे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)का शिलान्यास भी कर सकते हैं ताकि उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जा सके. दीपावली के ठीक बाद ERCP वाले क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. भाजपा की इस रणनीति की भनक लगते ही कांग्रेस में हलचल हो गई है.
उपचुनाव से पहले भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम एक सभा करने की तैयारी में है, ताकि उपचुनाव में उसका लाभ दिया जा सके. यही वजह है कि ईआरसीपी के जरिए बीजेपी कम से कम उन सीटों पर तो लाभ लेना चाहेगी, जहां पर परियोजना का पानी पहुंचेगा. इसमें खास तौर से दौसा और टोंक जिला शामिल है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले भी ERCP को बड़ा मुद्दा बनाया था और कांग्रेस को घेरने का काम किया था. प्रदेश में जैसे ही भजनलाल सरकार बनी, उन्होंने अपनी शुरुआती काम में ही ईआरसीपी को लेकर समझौता किया. अब बीजेपी की कोशिश होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परियोजना का शिलान्यास करवाकर उप चुनाव में इसका लाभ लिया जाए.