पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. शुक्रवार 15 नवंबर कोपीएम मोदी जमुई में आदिवासियों के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाएंगे. वहीं बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी आदिवासियों को कई सौगात भी देने वाले हैं. जाहिर तौर पर जमुई की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तीर से कई निशान साधने की कोशिश करेंगे.
निशाने पर होगा संथाल परगना और कोल्हान:दरअसल, जमुई की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान 6640 करोड़ से अधिक की लागत से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. वहीं झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा की कोशिश संथाल परगना और कोल्हान को साधने की होगी.
जनजातीय समुदाय को देंगे संदेश : बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए भगवान बिरसा मुंडा की प्रासंगिकता बढ़ गई है. कोल्हान के महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को जनजातीय समुदाय के लोग भगवान का दर्जा देते हैं. योजना के जरिए देशभर के जनजातीय समुदाय के लोगों को संदेश देने की कोशिश होगी.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं. प्रधानमंत्री को पता है कि कब कौन सा कदम उठाना है. बिरसा मुंडा की जयंती के मौके परियोजना की शुरुआत कर पीएम मोदी ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है. योजना के जरिए देशभर के जनजातीय समुदाय के लोगों को संदेश देने की कोशिश होगी. जाहिर तौर पर जमुई की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तीर से कई निशान साधने की कोशिश करेंगे."-डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
मोदी बिरसा मुंडा को देंगे श्रद्धांजलि: बता दें कि जनजातीय समुदाय के लिए योजना की शुरुआत कर सरकार संदेश देने का कोशिश भी करेगी. झारखंड में 8 विधानसभा सीट ऐसे से हैं जो जनजातीय बहुल माना जाते है. बिहार में चार सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं और उपचुनाव के दिन दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था.