बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा की जयंती पर जमुई से आदिवासियों को सौगात देंगे PM मोदी, झारखंड चुनाव पर रहेगा पूरा फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई आएंगे. पीएम यहां के खैरा के बल्लोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और आदिवासियों को कई सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. शुक्रवार 15 नवंबर कोपीएम मोदी जमुई में आदिवासियों के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाएंगे. वहीं बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी आदिवासियों को कई सौगात भी देने वाले हैं. जाहिर तौर पर जमुई की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तीर से कई निशान साधने की कोशिश करेंगे.

निशाने पर होगा संथाल परगना और कोल्हान:दरअसल, जमुई की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान 6640 करोड़ से अधिक की लागत से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. वहीं झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा की कोशिश संथाल परगना और कोल्हान को साधने की होगी.

कल जमई आएंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

जनजातीय समुदाय को देंगे संदेश : बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए भगवान बिरसा मुंडा की प्रासंगिकता बढ़ गई है. कोल्हान के महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को जनजातीय समुदाय के लोग भगवान का दर्जा देते हैं. योजना के जरिए देशभर के जनजातीय समुदाय के लोगों को संदेश देने की कोशिश होगी.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं. प्रधानमंत्री को पता है कि कब कौन सा कदम उठाना है. बिरसा मुंडा की जयंती के मौके परियोजना की शुरुआत कर पीएम मोदी ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है. योजना के जरिए देशभर के जनजातीय समुदाय के लोगों को संदेश देने की कोशिश होगी. जाहिर तौर पर जमुई की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तीर से कई निशान साधने की कोशिश करेंगे."-डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

जमुई में पीएम मोदी का कार्यक्रम. (ETV Bharat)

मोदी बिरसा मुंडा को देंगे श्रद्धांजलि: बता दें कि जनजातीय समुदाय के लिए योजना की शुरुआत कर सरकार संदेश देने का कोशिश भी करेगी. झारखंड में 8 विधानसभा सीट ऐसे से हैं जो जनजातीय बहुल माना जाते है. बिहार में चार सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं और उपचुनाव के दिन दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं तो हजारों करोड़ों का सौगात दे जाते हैं. राष्ट्रीय जनता दल को खुश होना चाहिए, लेकिन उनके अंदर बेचैनी है. जमुई आकर भी प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के लोगों को उपहार देने वाले हैं. हम चुनाव को देखकर कोई कार्यक्रम नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री बिहार की विशेष रूप से चिंता करते हैं इस वजह से दूसरी बार बिहार आ रहे हैं."-विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने (ETV Bharat)

झारखंड के खूंटी में हुआ था जन्म: बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को खूंटी जिले के उलिहातू गांव में हुआ था. बिरसा मुंडा ने जनजातीय समुदाय की आवाज बुलंद की और अंग्रेजों से लंबी लड़ाई लड़ी. बिरसा मुंडा की मौत 9 जून 1900 में हुई. जेल में रहने के कारण लंबी बीमारी से महज 25 साल की उम्र में हो गई थी.

"जब भी चुनाव होता है, तब प्रधानमंत्री योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं. झारखंड में चुनाव होने वाले हैं. इस वजह से जमुई में बिरसा मुंडा के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बिहार और झारखंड की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझ चुकी है."- एजाज अहमद, प्रवक्ता,राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें

मंच पर तारीफ कर रहे भाजपा नेता के नीतीश ने छू लिए पैर, चकरा गये आरके सिन्हा

'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details