इंदौर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार रात को अचानक इंदौर पहुंचीं और भगवान गणेश के दर्शन कर सुख शांति की कामना की. इस दौरान पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन पहले भी इंदौर आ चुकी हैं. लेकिन खजराना गणेश के दर्शन करने के लिए पहली बार पहुंची हैं. वह गुजरात से सड़क मार्ग द्वारा इंदौर आई थीं.
इंदौर पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, खजराना गणेश के दरबार में लगाई हाजिरी - MODI WIFE JASHODABEN VISIT INDORE
पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचीं. यहां पूजा अर्चना कर काफी वक्त बिताया.
![इंदौर पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, खजराना गणेश के दरबार में लगाई हाजिरी MODI WIFE JASHODABEN VISIT INDORE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/1200-675-23000355-thumbnail-16x9-ff.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 28, 2024, 7:53 PM IST
खजराना गणेश के दरबार में हाजिर हुईं जशोदाबेन
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार रात 11:30 बजे इंदौर पहुंचीं. सबसे पहले उन्होंने खजराना गणेश के दरबार में हाजिरी लगाई. उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान गणेश का पूजन किया और सुख शांति की कामना की. गुरुवार सुबह जशोदाबेन साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पहुंचीं और माधवनाथ महाराज की पूजा अर्चना की. यहां जशोदाबेन ने काफी वक्त बिताया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को जशोदाबेन उज्जैन पहुंचेंगी, जहां वह बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी. इसके बाद वापस इंदौर लौटेंगी.
- चुनाव जीतने पर कांग्रेस अमरवाड़ा में बनवाएगी जशोदाबेन का मंदिर, पूर्व मंत्री के इस ऐलान का जानिए राज
- महाकाल की शरण में पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, कहा- यहां मिलती है आत्मिक शांति
2017 में इंदौर आई थीं जशोदाबेन
जशोदाबेन इससे पहले 2017 में इंदौर आई थीं और एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. बता दें कि खजराना गणेश मंदिर देश विदेश में फेमस है. रोजाना हजारों भक्त भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा फिल्मी हस्तियां, राजनेता और वीआईपी लोगों का भी यहां आना लगा रहता है. मान्यता है कि भगवान गणेश से जो भी मुराद मांगी जाए भगवान उसे पूरा करते हैं.