वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बनारस में प्रदेश के आला अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है. एसपीजी की टीम लगातार सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रही है. मंगलवार को एसपीजी की टीम ने वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण करा दिया. चप्पे चप्पे की निगरानी करते हुए पूरा सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की. दो दिन शहर को बिजली कटौती से दूर रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की बात कही.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी विभागों को अपनी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने स्वास्थ विभाग व बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहते हुए कोई भी पावर कट न होने देने की बात कही. नगर निगम को पूरे शहर के साथ सभी चिन्हित प्रमुख स्थलों पर सफाई की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा. सड़क पर घूम रहे पशुओं को गौशाला में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया. ड्यूटी के दौरान सभी लोग लंच बॉक्स तथा पानी बोतल को उचित जगह पर ही कूड़े बॉक्स में ही डालना सुनिश्चत करेंगे.
मुख्य सचिव द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन का भी निर्देश दिया गया. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पीपीटी के जरिये मुख्य सचिव और डीजीपी को पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल आवंटन भी मिल चुका है. मुख्य सचिव ने रविदास मंदिर परिक्षेत्र के आसपास के सभी घरों का पूरा सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया.