गाजियाबाद में PM मोदी का आज रोड शो नई दिल्ली: 6 अप्रैल यानि शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में रोड शो करने जा रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को मद्देनजर रखते हुए भाजपा संगठन द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही है. भाजपा के पदाधिकारी हर बूथ जाकर लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. शुक्रवार देर शाम भाजपा पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट का निरीक्षण किया. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर काफी उत्साह हैं,पीएम की रैली को लेकर वो विशेष तैयारी में जुटी है.
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री का गाजियाबाद में भव्य रोड शो होगा. रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता कई दिनों से डटा हुआ है. गाजियाबाद में विभिन्न प्रदेशों के लोग रहते हैं.प्रधानमंत्री की रोडशो के दौरान देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति दिखाई देगी. केरल, बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्य की संस्कृति दिखेगी. गाजियाबाद में रहने वाली विभिन्न प्रदेशों की महिलाएं अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करेगी.
भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष उदिता त्यागी के मुताबिक पीएम मोदी के रोड शो के दौरान तकरीबन एक लाख के आसपास महिलाएं मौजूद रहेंगी. महिला मोर्चा विशेष रूप से प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर तैयारी कर रहा है. एक तरफ जहां महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर रोड शो में शामिल होंगी तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में निवास करने वाली विभिन्न राज्यों की महिलाएं अपने-अपने राज्य की पोशाक में दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें :BJP के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले-बीजेपी भारत की पसंदीदा पार्टी, लोग इसे फिर से चुनेंगे - PM Modi BJP Foundation Day
संजीव शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री के रोड शो वाले रूट पर 31 ब्लॉक बनाए गए हैं. सभी लोगों को उनके ब्लॉक अलॉट कर दिए गए हैं. अव्यवस्था ना हो इसी को लेकर ब्लॉक बनाए गए हैं. भाजपा महानगर इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर के बूथ बूथ जाकर लोगों को पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. उनका कहना है कि लाखों की संख्या में लोग पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचेंगे. रोड शो के रूट पर प्रत्येक बूथ के माध्यम से अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा
ये भी पढ़ें :PM के रोड शो में जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना लौटना पड़ेगा वापस - PM Modi Road Show