हिसार: 28 सितंबर 2024 को हरियाणा के हिसार जिले में पीएम मोदी की रैली होगी. इस रैली के जरिए पीएम हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, जींद और फतेहाबाद जिले के बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोटों की अपील करेंगे. दिल्ली बाईपास स्थित एयरपोर्ट के सामने ये रैली होगी. रैली की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पीएम मोदी की तीन लेयर सुरक्षा होगी: रैली की सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस, 35 डीएसपी, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम के साथ करीब एक हजार जवानों की तैनाती होगी. संदिग्ध लोगों पर ड्रोन के जरिए पैनी नजर रखी जाएगी. रैली की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम ने हिसार प्रशासन से पूरी जानकारी ली है. हिसार में होने वाली इस रैली में 23 बीजेपी उम्मीदवार मंच पर मौजूद रहेंगे.
हाईवे जाम ना हो, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट रहेगी. पुलिस की टीमों ने आस-पास के एरिया में चैकिंग अभियान चलाया हुआ है. रैली स्थल के पास के होटलों, ढाबों और धर्मशालाओं में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है.