हरदा।हरदा में 24 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा की तैयारियों में बीजेपी नेता युद्ध स्तर पर जुटे हैं. शेड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी हरदा में बने हेलपैड पर उतरेंगे. यहां से सीधे सभास्थल पर जाएंगे. हरदा शहर से 5 किलोमीटर दूर छोटी अवगांव के पास इंदौर-बैतूल हाइवे के पास जनसभा को मोदी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुटा. सभास्थल पर डोम सज चुका है.
जनसभा के लिए 50 एकड़ भूमि पर तैयारियां
पीएम मोदी की जनसभा के लिए 50 एकड़ जमीन पर तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा 3 हेलीपेड भी बनाये गए हैं. सोमवार को हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल की गई. पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों को चहल-पहल रही. इस दौरान करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया "प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को शाम 5 बजे हरदा आएंगे और 6 बजे रवाना होंगे." वहीं एसपी अभिनव चौकसे ने बताया "हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |