जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 85 हजार करोड़ से अधिक राशि की रेल परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके तहत पीएम मोदी ने चक्रधरपुर रेल मंडल में भी कई योजनाओं का लोकार्पण किया. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के समीप रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है. इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल का यह दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्य कई स्टेशनों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा वन स्टेट वन प्रोडक्ट के तहत 13 स्टेशनों पर स्टॉल खोलने की नींव रखी गई है.
चक्रधरपुर रेल मंडल में 510 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
पीएम मोदी ने ऑनलाइन चक्रधरपुर रेल मंडल के लगभग 510 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का लोकर्पण किया है. जिसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है. जहां रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है. आपको बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल में राउरकेला स्टेशन के बाद टाटानगर दूसरा स्टेशन है जहां रेल कोच रेस्टोरेंट खोला गया है. अब जमशेदपुर के लोग परिवार के साथ रेल कोच में बैठकर भोजन का आनंद उठा सकेंगे. रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन महिलाएं कर रही हैं. ऑर्डर लेने से लेकर तमाम सर्विस महिलाएं देंगी. रेस्टोरेंट में वेज और नॉन वेज खाना के अलावा सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेल कोच पूरी तरह से वातानुकूलित है.
पीएम ने ऑनलाइन इन योजनाओं का भी किया शिलान्यास
इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी-दैतारी-जाखपुरा में रेल लाइन दोहरीकरण, बंडामुंडा-रांची लिंक का दोहरीकरण, गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल, गुड्स शेड हलुदपुकुर का शिलान्यास किया. वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी रेलवे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र की नींव रखी गई.
सीनियर डीसीएम ने दी जानकारी