झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने जमशेदपुर के लोगों को दी सौगात, टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट का किया ऑनलाइन उद्घाटन

Rail coach restaurant at Tatanagar railway station.चक्रधरपुर रेल मंडल को पीएम मोदी ने कई सौगात दी है. इसके तहत पीएम ने मंडल के 510 करोड़ की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है. योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-March-2024/jh-eas-02-train-vis-bytegajrajsingh-jh10003_12032024123359_1203f_1710227039_77.jpg
Rail Coach Restaurant

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 2:16 PM IST

जानकारी देते सीनियर डीसीएम गजराज सिंह

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 85 हजार करोड़ से अधिक राशि की रेल परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके तहत पीएम मोदी ने चक्रधरपुर रेल मंडल में भी कई योजनाओं का लोकार्पण किया. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के समीप रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है. इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल का यह दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्य कई स्टेशनों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा वन स्टेट वन प्रोडक्ट के तहत 13 स्टेशनों पर स्टॉल खोलने की नींव रखी गई है.

चक्रधरपुर रेल मंडल में 510 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी ने ऑनलाइन चक्रधरपुर रेल मंडल के लगभग 510 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का लोकर्पण किया है. जिसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है. जहां रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है. आपको बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल में राउरकेला स्टेशन के बाद टाटानगर दूसरा स्टेशन है जहां रेल कोच रेस्टोरेंट खोला गया है. अब जमशेदपुर के लोग परिवार के साथ रेल कोच में बैठकर भोजन का आनंद उठा सकेंगे. रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन महिलाएं कर रही हैं. ऑर्डर लेने से लेकर तमाम सर्विस महिलाएं देंगी. रेस्टोरेंट में वेज और नॉन वेज खाना के अलावा सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेल कोच पूरी तरह से वातानुकूलित है.

पीएम ने ऑनलाइन इन योजनाओं का भी किया शिलान्यास

इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी-दैतारी-जाखपुरा में रेल लाइन दोहरीकरण, बंडामुंडा-रांची लिंक का दोहरीकरण, गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल, गुड्स शेड हलुदपुकुर का शिलान्यास किया. वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी रेलवे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र की नींव रखी गई.

सीनियर डीसीएम ने दी जानकारी

इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि वन स्टेट वन प्रोडक्ट के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के 54 रेलवे स्टेशन पर स्टॉल खोले जाएंगे. वर्तमान में चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर, बामरा, बृजराजपुर, चाईबासा, गम्हरिया, झारसुगुड़ा, कांड्रा, रायरांगपुर, राजगांगपुर, राउरकेला, सीनी में स्टॉल का उद्घाटन किया गया है.

स्थानीय चीजों को बढ़ावा देने पर जोर

उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य स्थानीय चीजों को बढ़ावा देना है. विभिन्न जगहों से आने वाले यात्री हमारे क्षेत्र के हस्तकला, शिल्प, खानपान से रूबरू होंगे. साथ ही स्टॉल खुलने से स्थानीय लागों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. इसी कड़ी में टाटानगर सेकेंड इंट्री परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. इसके बाद चाईबासा और अन्य स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष और कई गण्यमान लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने रखी टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला, झारखंड के राज्यपाल ने कहा- दशकों बाद हो रहा रेल क्षेत्र में विकास

टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह किया जाएगा विकसित, तीन पहाड़ स्टेशन से 3 नए ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू: साउथ ईस्टर्न रेल जीएम

500 करोड़ की लागत से टाटानगर स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, खूबसूरती में लगेगा चार चांद

ABOUT THE AUTHOR

...view details