भोपाल। पीएम मोदी ने एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के पहले इन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम चिट्ठी लिखी है. इस चिट्टी में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की हौसलाअफजाई करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें पार्टी का संघर्षशील और अनुभवी कार्यकर्ता बताया है. पीएम मदी ने इस चिट्ठी में अपील की है कि ये चुनाव देश के भविष्य को गढ़ने का चुनाव है. ये चुनाव एक सामान्य कार्यकर्ता और परिवारवाद के खिलाफ है. पीएम मोदी ने आम वोटर से अपील करते हुए कहा है कि ये आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने के लिए होगा.
पहले फेज के 6 बीजेपी उम्मीदवारों को मोदी की चिट्ठी
एमपी में पहले फेज में जिन 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव है उनमें बालाघाट, मंडला, शहडोल, सीधी, छिंदवाड़ा और जबलपुर सीटों के उम्मीदवारों के नाम पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखी है. जिनमें मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, शहडोल से हिमाद्री सिंह, बालाघाट से भारती पारधी, सीधी से राजेश मिश्रा, जबलपुर से आशीष दुबे और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू के नाम ये चिट्ठी लिखी गई है. ये पहली बार है कि बीजेपी में किसी चुनाव के पहले उम्मीदवारों को पीएम मोदी की चिट्ठी आई हो. चुनावी माहौल को गति देने और बीजेपी का असर बढ़ाने प्रचार के आखिरी दौर में ये चिट्ठी भेजी गई है जिसे बीजेपी की ओर से साझा किया गया है.
पीएम मोदी की चिट्ठी में क्या है...
अगर तीन हिस्सों में बांटे तो इस चिट्ठी में एक तरफ उम्मीदवार समेत पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाया है. कार्यकर्ताओं की फिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें किस तरह चुनाव में जुटना है और उम्मीदवारों के नाम लिखी गई इसी पाती में मतदाताओं से अपील भी है कि क्यों ये चुनाव बाकी चनाव से अलग है और क्यों 2047 के विकसित भारत के लिए बीजेपी को वोट देना जरूरी है. पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में गर्मी का जिक्र करते हुए मतदाताओं से अपील की है कि वे गर्मी में अपना ध्यान रखते हुए सुबह सुबह ही वोट डाल आएं.