इंदौर: इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के युगपुरुष धाम आश्रम में एक बच्ची की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पहले भी आश्रम में कई बच्चों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर कर रही है.
युगपुरुष धाम आश्रम की केयर टेकर आशा प्रजापति का कहना है, "12 साल की बच्ची को चाइल्डलाइन के माध्यम से नर्मदा पुरम से इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में एक-डेढ़ साल पहले लाया गया था. तब से बच्ची आश्रम में ही रह रही है. रात में बच्ची खाना खाने के बाद सो गई. अल सुबह जब उसे उठाया गया तो वह नहीं उठी, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई."
- इंदौर के युगुपुरुष धाम में 6 नहीं, 10 बच्चों की मौत, प्रशासन ने अब लिया प्रबंधन के खिलाफ एक्शन
- इंदौर का 'युगपुरुष धाम' बना बच्चों की मौत का एंट्री गेट, मासूमों की दर्दभरी झकझोरने वाली दास्तां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत की वजह का खुलासा हो सकता है. बताया जा रहा है कि बच्ची को मिर्गी के दौरे आते थे. जिसका इलाज आश्रम के प्रबंधक द्वारा करवाया जा रहा था. फिलहाल बच्ची की मौत किन कारणों से हुई है इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
इससे पहले जून-जुलाई में भी आश्रम में एक के बाद एक कई बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसकी जांच पड़ताल अभी तक जारी है. एक बार फिर से एक बच्ची की मौत से युग पुरुष धाम आश्रम की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस को बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.