इंदौर: नवंबर महीना समाप्त हो रहा है. इस बीच सर्द हवाओं ने पारे में गिरावट ला दी है. शहर में लगातार पारा गिरता जा रहा है और ठंड अपना असर दिखाने लगी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के द्वारा जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
दुर्लभ प्रजाति के पक्षी और सांप मौजूद
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभ जानवर मौजूद हैं. यहां पक्षी विहार में ढाई इंच से लेकर ढाई फीट के पक्षी मौजूद हैं. वहीं विशेष तौर पर तैयार स्नेक हाउस में विभिन्न प्रजातियों के अलग-अलग सांप यहां आने वाले सैलानियों के लिए रखे गए हैं. सर्दी का मौसम सांपों के लिए बेहद परेशानियों वाला मौसम माना जाता है. सांपों ओर अन्य जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
सांपों को ठंड से बचा रहे हैं कंबल
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सर्द हवाओं और ठंड से बचाने के लिए स्नेक हाउस में गर्म हवा के ब्लोर लगाए गए हैं. साथ ही जमीन पर ठंड से सांपों को बचाने के लिए कंबल रखे गए हैं, ताकि कंबल की गर्मी से उन्हें सर्दी से बचाया जा सके. प्राणी संग्रहालय में मौजूद पक्षी, सांप, शेर, हाथी सहित विभिन्न प्रजाति के जानवरों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जाती हैं. वहीं हाथियों को ठंड से बचाने के लिए खाने में गुड़ दिया जाता है. वहीं पक्षी व अन्य जानवरों के पिंजरों हरी नेट से ढका जा रहा है, ताकि सर्द हवाओं के सीधे संपर्क से उन्हें बचाया जा सके.
- इंदौर चिड़ियाघर में फिर गूंजी किलकारी, देखें- दुर्लभ प्रजाति की मीर कैट के बच्चों की उछलकूद
- टेस्ट वाला इंदौर बाघों से हुआ 'गुलजार', जू में एक साथ मिल जाएंगे ब्लैक, व्हाइट, येलो टाइगर्स
ठंड से बचाने के लिए हो रहे हैं विशेष इंतजाम
प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया, ''प्राणी संग्रहालय में कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी और जानवर मौजूद हैं, जिनका ऋतु परिवर्तन होने पर विशेष ध्यान रखा जाता है. ठंड में इनके खाने और रहने दोनों ही व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया जाता है. ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके और कोई तकलीफ ना हो. पिंजरों को ढकने के साथ-साथ तेज गर्मी करने वाले बल्ब और ब्लोअर भी लगाए जाते हैं''