दुमकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट के रेस कोर्स मैदान से दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप 25 करोड़ से बनने वाले बीएससी नर्सिंग कालेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया. यह संथाल परगना का पहला बीएससी नर्सिंग कॉलेज होगा. इसमें सीटों की संख्या 60 होगी और इसका निर्माण दो वर्षों में पूर्ण हो जाएगा.
शिलान्यास स्थल पर सांसद सुनील सोरेन थे मौजूद
यह नर्सिंग कॉलेज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बगल में बनना निश्चित हुआ है. शिलान्यास समारोह में सांसद सुनील सोरेन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता के अलावा दूर दराज से आई सहिया और स्थानीय महिलाएं शामिल हुईं. दुमका सांसद सुनील साेरेन ने कॉलेज के शिलापट का शिलान्यास किया.
सुनील सोरेन ने कहा - पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा है चहुंमुखी विकास
सांसद ने कहा कि आज हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तेज़ी से विकसित हो रहा है. खासकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख तक का जो निःशुल्क इलाज हो रहा है वह प्रधानमंत्री की देन है. आप जरूर आयुष्मान कार्ड बनवाएं. आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विश्व में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. नरेंद्र मोदी जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं इसलिए गरीबों की समस्या को समझते हैं. यही वजह है कि उन्होंने बहुत सी गरीब कल्याण योजना चलाई है आज नर्सिंग कालेज का शिलान्यास हो गया है, उससे पहले दुमका में मेडिकल कालेज और देवघर में एम्स स्थापित हुआ. संथाल परगना प्रमंडल स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था. मरीज को आने के साथ सिउड़ी रेफर कर दिया जाता था, अब ऐसा नहीं है.
बता दें कि रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं से जुड़े पूरे देश के साथ साथ झारखंड के भी 9 जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य संरचना का शिलान्यास किया. वहीं देश के पांच राज्यों में प्रधानमंत्री ने पांच नए एम्स का भी लोकार्पण किया. रिम्स में भी 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक के भवन निर्माण के लिए स्थान का चयन कर वहां पर ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम के मौके पर झारखंड के सभी 9 जिलों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे. इसी के मद्देनजर रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
राजकोट से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में 10 एम्स संचालित हो रहे हैं. जबकि एनडीए सरकार आने से पहले सिर्फ एक एम्स हुआ करता था. एम्स के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के बड़े सरकारी अस्पतालों की संरचना में भी परिवर्तन किए जा रहे हैं ताकि सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों को सरकारी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
उधर पाकुड़ जिलेवासियों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बड़ी सौगात दी. यहां बनने वाले 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का उन्होंने ऑनलाइन शिलान्यास किया. जिले को पीएम द्वारा दी गयी सौगात से यहां के लोगो में खुशी देखी गयी. शिलान्यास के मौके पर सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के निकट 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक बनाया जायेगा. जिसमे ओपीडी, डाइग्नोस्टिक, इमरजेंसी, मटेर्निटी, डायलिइस, मेजर ओटी, आईसीयु, वार्ड सर्विस की सुविधा से लैस होगी. सिविल सर्जन ने बताया कि इस हॉस्पिटल का निर्माण 22 करोड़ 58 लाख 78 हजार 589 रूपये से मेसर्स जुनैद इंटरप्राइजेज रांची द्वारा किया जायेगा. इस अस्पताल का निर्माण 2.5 एकड़ जमीन पर होगा.
गिरिडीह में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का निर्माण होगा. रविवार को निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया. शहर के बस स्टैंड के पीछे ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल निर्माण कार्य की आधारशिला समारोह पूर्वक विधिवत रूप से रखी गई. समारोह में बतौर अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, डॉक्टर एस सान्याल, डॉक्टर एपीएन देव, राजेश सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित हुए. मौके पर अतिथियों और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक के निर्माण से गिरीडीह में स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, मजदूरों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा