बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बिहारवासियों को तोहफा, हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - बिहार वासियों को तोहफा

PM Modi Inaugurated Schemes: पीएम मोदी ने सोमवार को हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इसमें बिहार के 33 स्टेशनों का पुनर्विकास, 72 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास निर्माण समेत कई योजनाएं शामिल है.

PM Modi Inaugurated Schemes
PM Modi Inaugurated Schemes

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:56 PM IST

पटना: केंद्र सरकार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने सोमवार को हजारों करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

पीएम से बिहारवासियों को थी उम्मीद:दरअसल, लोकसभा चुनाव करीब है. ऐसे में बिहार की जनता को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी बिहार की जनता को निराश नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने सोमवार को स्टेशनों का पुनर्विकास, रोड ओवर ब्रिज निर्माण, अंडरपास निर्माण समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प:बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुल 41000 करोड़ की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. इसमें बिहार के 33 स्टेशनों का पुनर्विकास भी शामिल है.

ईटीवी भारत GFX.

लंबे समय से उपेक्षित था स्टेशनों का विकास:केंद्र सरकार द्वारा बिहार के वैसे छोटे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है जो लंबे समय से उपेक्षित था. इसमें मुख्य रूप से बरौनी जंक्शन, सिवान जंक्शन, मुंगेर, अररिया कोर्ट, बांका, लखीसराय जंक्शन, रक्सौल जंक्शन, नवादा, सुपौल, सिमरी बख्तियारपुर, लहेरिया सराय, शाहपुर पटोरी समेत कई स्टेशन शामिल है.

रोड ओवर ब्रिज का भी होगा निर्माण:वहीं, सरकार द्वारा बिहार के 72 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. सड़क एवं रेल यातायात के बाधा रहित आवागमन के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. जिससे स्थानीय निवासियों को रेल लाइन के दोनों तरफ आने-जाने की सुरक्षित एवं सुगम सुविधा मिल सकें. इसके लिए रोड ओवर ब्रिज निर्माण कराया जा रहा है.

वर्ल्ड क्लास बनाने का निर्णय: बिहार के लिए रेलवे के क्षेत्र में पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच रेल मंडल वाले बिहार में पूर्व मध्य रेलवे में 23 स्टेशनों का पुनर्विकास और 29 आरओबी, 50 आरयूबी और एलएचएस का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है. पूर्व मध्य रेल के पांचो मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपए की लागत से कुल 33 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़े- बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Last Updated : Feb 26, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details