पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में लगातार उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम हो रहे हैं. 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभा की थी. उस दौरान उन्होंने बिहार को 160000 करोड़ से अधिक की योजना का तोहफा दिया था. पीएम आज बेतिया में 12800 करोड़ की विकास परियोजना का उपहार देंगे, जिसमें गंगा नदी पर दीघा सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर सिक्स लेन एक्स्ट्रा डोज केवल ब्रिज का शिलान्यास भी शामिल है.
पीएम और सीएम करेंगे शुभारंभ: उत्तर प्रदेश और बिहार में सड़क और रेल नेटवर्क बेहतर हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आज कई योजना का शिलान्यास उद्घाटन आज करेंगे. इंडियन ऑयल के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी वह उद्घाटन करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों प्रथम किस्त आज देंगे.
इन योजनाओं की मिलेगी सौगात:इसके अलावा उद्योग विभाग की 1068 करोड़ की लागत की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी सीएम करेंगे, जबकि भवन निर्माण विभाग के तहत 1374 करोड़ 83 लाख की लागत से पांच परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जिसमें बृहद आश्रय गृह पटना, राज्य अतिथि गृह बोधगया, बाल्मीकि नगर सभागार एवं अतिथि गृह, विधायक आवास योजना अंतर्गत विधान पार्षदों के 18 आवास, पदाधिकारी आवासन योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में 152 आवास और इसके साथ 66 करोड़ 92 लाख की लागत से बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय पटना के भवन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे नीतीश!:जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेतिया में होगा, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित सीएम आवास के संकल्प से उद्घाटन शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जाएंगे. पूर्व मंत्री संजय झा ने जो जानकारी दी, उसके अनुसार मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. सीएम को 7 मार्च से विदेश यात्रा पर भी जाना है. मुख्यमंत्री एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड जाएंगे.