पटना: लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं का दौरा तेज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार को बिहार आ रहे हैं. औरंगाबाद और बेगूसराय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तय हैं. इस मौके पर प्रधान मंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कल तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद नियमित परिचालन किया जाएगा.
पटना से जोगबनी के लिए शुरू होगी ट्रेन: पटना-जोगबनी, सहरसा-जोगबनी और सोनपुर-वैशाली ट्रेन को प्रधानमंत्री कल हरी झंडी दिखाएंगे. पटना-जोगबनी मेल एक्सप्रेस दानापुर रेलवे स्टेशन से सुबह 6:10 खुलेगी और शाम 3:45 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीह, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललित ग्राम नरपतगंज, फारबिसगंज में रुकेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से पटना और जोगबनी की दूरी कम हो जाएगी. प्रतिदिन हजारों रेल यात्रियों को सहूलियत होगी.
जोगबनी से सहरसा के लिए ट्रेनः वीरेंद्र कुमार ने कहा कि डाउन में यह ट्रेन जोगबनी से पटना के लिए शाम 5:00 बजे खुलेगी. सहरसा जोगबनी ट्रेन प्रतिदिन सहरसा से 11:55 बजे खुलेगी. यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललित ग्राम, नरपतगंज और फारबिसगंज में रुकते हुए शाम 4 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन शाम 4:30 में सहरसा के लिए खुलेगी. 21:40 बजे सहरसा पहुंचेगी. बता दें 90 साल पहले आए भूकंप में जोगबनी का रेलवे लाइन ध्वस्त हो गया था. अब इस मार्ग पर फिर से रेल परिचालन शुरू हो रहा है.
सोनपुर से वैशाली के लिए ट्रेन: सोनपुर-वैशाली ट्रेन सोनपुर से 12:25 बजे खुलेगी. हाजीपुर के रास्ते घोसवर हरोली, फतेहपुर, घतरो, लालगंज स्टेशन पर रुकते हुए 2:00 बजे वैशाली पहुंचेगी. इससे ट्रेन के खुलने से नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा कई परियोजना शिलान्यास लोकार्पण करेंगे. ललित ग्राम स्टेशन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी बाईपास लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा.