उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के लाखों परिवार कहलाएंगे जमीन-मकान के मालिक, सरकार करने जा रही ये काम - PM SWAMITVA YOJANA

महिलाओं के सशक्तीकरण पर सरकार का जोर. गोरखपुर में ई रिक्शा-ऑटो चलाएंगी महिलाएं.

pm-awas-yojana-swamitva-yojana-nrlm-pradhan-mantri-matru-vandana-pmmvy up schemes cm yogi.
सरकार ने की तैयारी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

गोरखपुर: आगामी 27 दिसंबर को प्रदेश के 40 लाख लोगों को पीएम मोदी की ओर से जमीन का मालिकाना हक मिलेगा. पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव में जहां पर जिसका मकान है उसे मकान और जमीन का मालिकाना हक दे दिया जाएगा. यह कहना है सीएम योगी का. सीएम योगी का दावा है कि 60 लाख परिवारों को पहले ही मालिकाना हक दिया जा चुका है. वह शनिवार को गोरखपुर में थे. वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ई-आटो और ई-रिक्शा का भी वितरण किया जिसे महिलाओं के द्वारा चलाया गया.


सीएम योगी ने हरी झंडी दिखा किया रवानाः उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले पीएम प्रधानमंत्री के प्रति आदर व्यक्त करता हूं जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में पूरे देश के अंदर महिला सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन का एक नया दौर प्रारंभ हुआ है. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम हो या फिर आज नारी वंदन अभिनंदन का कार्यक्रम, यह सभी महिला सशक्तिकरण के लिए पूरे देश के अंदर मोदी जी के नेतृत्व में चलाया जाने वाला अभियान है.

मातृशक्ति को आगे बढ़ाने पर दिया जोरःसीएम योगी ने कहा कि पहली बार स्वतंत्र भारत में मातृ शक्ति ने इस बात को अनुभव किया है कि योजनाएं उनके नाम पर भी आ सकती हैं. और उनका लाभ सीधे उनको भी प्राप्त हो सकता है. चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर में बनने वाला शौचालय हो और भी योजनाएं. हम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना भी चला रहे हैं. प्रदेश के अंदर मातृ वंदना योजना भी चल रही है. इस कार्यक्रम में आने से पहले हम लोगों ने देखा कि यहां पर तमाम ऐसे कार्यक्रम चल रहे हैं, जिसमें आज हम लोगों ने ई-रिक्शा का वितरण भी किया है. यही नहीं ड्रोन दीदी जैसी महिलाएं अपने गांव में रहकर कीट नाशकों का छिड़काव कर रही हैं जो अब तक पुरुषों के माध्यम से होता था.

इसका भी शुभारंभ कियाःसीएम ने कहा कि आज यहां पर शुभारंभ किया है बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर का. एक नई कमाई की भूमिका रच सकती है. योगी ने कहा कि कोई समाज तब सशक्त और समर्थ हो सकता है जब मिलकर काम करें. अगर हमें विकास करना है देश को समर्थ बनाना है, समाज को शक्तिशाली बनाना है. आधी आबादी के सम्मान की रक्षा करना उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराना है, तो महिलाओं को भी आगे आना होगा.

स्टार्टअप के लिए जारी की धनराशिः गोरखपुर मंडल के अंदर जो स्टार्टअप की धनराशि जारी है उसमें 1653 महिला स्वयं सहायता समूह शामिल हैं. 41 लाख 32 हजार रुपए की राशि यहां पर आज उन्हें उपलब्ध कराई गई है.

ये भी काम किएःसीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर जनपद में 6 इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर हेतु 30 लाख रुपए दिये गये हैं. कृषि एवं गैर कृषि आजीविका गतिविधियों को इसके माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है. गोरखपुर में ही प्रेरणा जैसे क्लस्टर के माध्यम से 800000 की लागत से कैंटीन की स्थापना के लिए भी एक धनराशि स्वीकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details