गया : बिहार के गया में ट्रेन दुर्घटना की बड़ी साजिश रची गई थी. पटरी पर कई पत्थर रखकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश थी. ऐन वक्त पर लोको पायलट ने पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और एक बड़ी घटना टल गई. पटना-गया रेलखंड पर बीती देर रात्रि को यह मामला सामने आया.
पटना-गया रेल खंड पर बड़ी साजिश नाकाम :मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हाल्ट के समीप पटरी पर पत्थर रखकर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश रची गई थी. इस मामले की प्राथमिकी जीआरपी जहानाबाद राजकीय थाना में दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
'असामाजिक तत्वों ने पटरी पर रख दिया था पत्थर' :इस संबंध में जीआरपी राजकीय रेल थाना जहानाबाद के प्रभारी दीप नारायण यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी पर पत्थर रख दिया था. इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. पत्थर को हटाकर ट्रेन को चालू किया गया. कुछ समय तक ट्रेन खड़ी रही. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही पत्थर रखने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी.