बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ इस तरह रची गई इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश! - ISLAMPUR HATIA EXPRESS

असामाजिक तत्वों की मंशा इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की थी. किंतु लोको पायलट की सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.

बड़ी साजिश नाकाम.
बड़ी साजिश नाकाम. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 5:42 PM IST

गया : बिहार के गया में ट्रेन दुर्घटना की बड़ी साजिश रची गई थी. पटरी पर कई पत्थर रखकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश थी. ऐन वक्त पर लोको पायलट ने पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और एक बड़ी घटना टल गई. पटना-गया रेलखंड पर बीती देर रात्रि को यह मामला सामने आया.

पटना-गया रेल खंड पर बड़ी साजिश नाकाम :मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हाल्ट के समीप पटरी पर पत्थर रखकर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश रची गई थी. इस मामले की प्राथमिकी जीआरपी जहानाबाद राजकीय थाना में दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यहीं रची गई थी साजिश. (ETV Bharat)

'असामाजिक तत्वों ने पटरी पर रख दिया था पत्थर' :इस संबंध में जीआरपी राजकीय रेल थाना जहानाबाद के प्रभारी दीप नारायण यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी पर पत्थर रख दिया था. इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. पत्थर को हटाकर ट्रेन को चालू किया गया. कुछ समय तक ट्रेन खड़ी रही. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही पत्थर रखने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी.

''नियामतपुर हॉल्ट के समीप पटरी पर पत्थर रख दिया गया था. यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. लोको पायलट की सूचना पर मामला दर्ज हुआ है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही इस तरह की घटना की मंंशा पालने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी.''-दीप नारायण यादव, थानाध्यक्ष, जीआरपी राजकीय रेल थाना जहानाबाद

ये भी पढ़ें :-

रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में चलने लगा, विश्वास नहीं हो रहा तो वीडियो देख लीजिए

Gaya News: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details