हल्द्वानी: सावन का महीना चल रहा है. भगवान शिव को समर्पित सावन महीने में हर तरफ भगवान शिव की पूजा आराधना की जा रही है. इसी के तहत उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी ने अनुसंधान केंद्र में शिव वाटिका तैयार की गई है. जहां भगवान शिव को समर्पित उनके प्रिय वनस्पतियों को संरक्षित करने का काम किया गया है. वाटिका के माध्यम से भगवान शिव को समर्पित वनस्पतियों को दर्शाया गया है, जिससे लोग भगवान शिव को प्रिय वनस्पति का अवलोकन और संरक्षित कर सके.
गौर हो कि सावन में जहां एक ओर लोग भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी में वन अनुसंधान केंद्र भगवान शिव को प्रिय वनस्पति का संरक्षण और संवर्धन कर रहा है. हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड वन वन केंद्र हल्द्वानी अपने कई उपलब्धियां के लिए जाना जाता है. अनुसंधान केंद्र केंद्र ने विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों को संरक्षित करने का काम किया है. जहां अलग-अलग वाटिका तैयार कर सामाजिक संदेश देने का काम किया गया है, जिससे लोग वनस्पतियों का अवलोकन कर उसको संरक्षित कर सके.