धमतरी : छत्तीसगढ़ में सभी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर से हड़ताल पर हैं. ठेका प्रथा बंद करवाने की मांग समेत 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने धमतरी शहर में सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने का प्रयास किया.
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, हड़ताल जारी - EMPLOYEES STRIKE IN CHHATTISGARH
नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. धमतरी के गांधी मैदान में कर्मचारियों ने सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 26, 2024, 9:18 PM IST
4 सूत्रीय मांगों को लेकर कराया यज्ञ : धमतरी नगर निगम में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी 2 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांग ठेका प्रथा को बंद करने का है. वहीं, अन्य मांगों में 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करना, श्रम सम्मान निधि की राशि 4000 रुपए प्रदान करना और कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में डालने की मांग शामिल है. इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आज सद्बुद्धि यज्ञ करवाया है.