गयाःबिहार के गया में पितृपक्ष मेले में ड्यूटी कर रहे स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स के डूबने की खबर है. घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम रेसक्यू में जुट गई है. 5 कैडेट्स डूब गए हैं जिसमें दो की मौके पर मौत हो गयी है. शेष तीन कैडेट्स को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की है.
पितृ पक्ष मेला में हादसाः मृतकों में रिया कुमारी 17 वर्ष बेलागंज स्टेशन निवासी, आलोक कुमार 16 वर्ष बेलागंज वजनपुरा निवासी शामिल है. तीन गंभीर हालत में मेडिकल भर्ती कराए गए हैं जिसमें नैसी कुमारी 17 साल मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुफस्सिल ब्लॉक, 16 वर्षीय मुफस्सिल थाना के खंजहापुर की मनीषा कुमारी, विकास कुमार 22 शामिल है.
पितृ पक्ष मेला में हादसा: घटना संगम घाट के समीप की बताई जाती है. विष्णुपद सीता कुंड से कुछ दूरी पर है यह हादसा हुआ है. मृतका रिया के जीजा दीपक कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड की एक महिला हेड पिंडदान कर रही थी. इसी दौरान रिया फूल माला दे रही थी. उसका पैर फिसल गया और डूबने लगी. उसे बचाने के क्रम में गए अन्य कैडेट्स भी डूबने लगे.
"स्काउट गाइड की एक महिला हेड पिंडदान कर रही थी. कैडेट बच्चों से सामग्री मंगा रही थी. इसी क्रम में एक छात्रा नदी में गिर गयी. बचाने के लिए अन्य कैडेट उतरे और देखते-देखते 5-6 कैडेट डूबने लगे. दो की मौत हो गई है. रिया कुमारी की मेरी रिश्तेदार थी."-दीपक कुमार, मृकता रिया का जीजा