पटना:राजधानी पटना से सटे पुनपुन में 17 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं दानापुर रेल मंडल ने मेला के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पुनपुन घाट हाल्ट पर 9 जोड़ी ट्रेनों के 2 मिनट ठहराव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी. ट्रेनों के ठहराव होने से पिंडदानी पटना से चलकर गया जाने के दौरान पुनपुन घाट पर भी पिंड का तर्पण कर सकेंगे.
पिंडदानियों को होगी सहूलियत: पुनपुन घाट हाॅल्ट पर पितृपक्ष मेला को लेकर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक 9 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव दिया गया है. बता दें कि 17 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरु होने जा रहा है. पुनपुन नदी की पवित्र धारा के किनारे अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाता है. हर साल लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करने आते हैं.
"आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला के मद्देनजर दानापुर रेल मंडल की ओर से सभी पिंडदानियों के लिए 9 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव पुनपुन घाट हॉल्ट पर किया गया है."- सरस्वती चंद्र, पीआरओ