बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगर पुनपुन पितृपक्ष मेला जाने की योजना है, तो यह खबर जरूर पढ़ें...रेलवे ने की इन ट्रेनों के ठहराव की घोषणा - Pitru Paksha 2024 - PITRU PAKSHA 2024

train stoppage at Punpun पुनपुन में पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पितरों की आत्मा की शांति के लिए आते हैं. मेला की तैयारी जोर शोर से चल रही है. रेलवे ने भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पुनपुन घाट हॉल्ट पर 9 जोड़ी ट्रेनों के दो मिनट ठहराव की घोषणा की है. पढ़ें, विस्तार से.

Punpun
पुनपुन हॉल्ट. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 10:03 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे पुनपुन में 17 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं दानापुर रेल मंडल ने मेला के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पुनपुन घाट हाल्ट पर 9 जोड़ी ट्रेनों के 2 मिनट ठहराव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी. ट्रेनों के ठहराव होने से पिंडदानी पटना से चलकर गया जाने के दौरान पुनपुन घाट पर भी पिंड का तर्पण कर सकेंगे.

पिंडदानियों को होगी सहूलियत: पुनपुन घाट हाॅल्ट पर पितृपक्ष मेला को लेकर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक 9 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव दिया गया है. बता दें कि 17 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरु होने जा रहा है. पुनपुन नदी की पवित्र धारा के किनारे अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाता है. हर साल लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करने आते हैं.

"आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला के मद्देनजर दानापुर रेल मंडल की ओर से सभी पिंडदानियों के लिए 9 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव पुनपुन घाट हॉल्ट पर किया गया है."- सरस्वती चंद्र, पीआरओ

ट्रेनों की सूची इस प्रकार हैः

  1. 12365/66 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  2. 133329/30 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस.
  3. 14223/24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस.
  4. 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस.
  5. 13349/50 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस.
  6. 13347/48 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस.
  7. 13243/44 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस.
  8. 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्सप्रेस.
  9. 05553/54 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल.

पितरों का करते हैं तर्पणः पुनपुन नदी को सदियों से पितरों के तर्पण का प्रमुख स्थल माना गया है. यहां पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण करते हैं. पुनपुन में आयोजित इस मेले में सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. नेपाल, भूटान और अन्य देशों से भी श्रद्धालु आते हैं. यह मेला लोगों की आस्था का प्रतीक है. श्रद्धालु अपने पितरों के लिए तर्पण करते हैं.

इसे भी पढ़ेंःघर बैठे करिए पूर्वजों का पिंडदान, गया में पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग - Gaya E Pind Daan

ABOUT THE AUTHOR

...view details