धौलपुर : बुधवार को श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो गई. हालांकि, मंगलवार को भी कुछ विद्वानों की ओर से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत 11 बजकर 44 मिनट पर पूर्णिमा लगते ही करा दी गई थी. अधिकांश लोगों की ओर से बुधवार को ही पितरों को तर्पण किया गया.
ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर बुधवार तड़के से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. मचकुंड सरोवर में स्नान और विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ पितरों को तर्पण किया है. महंत कृष्णदास ने बताया कि बुधवार सुबह 7:30 तक पूर्णिमा का मुहूर्त है. इस अवधि के दौरान श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि भाद्रपद की पूर्णिमा की शुरुआत मंगलवार 11 बजकर 44 मिनट पर हुई थी. कुछ लोगों ने पूर्णिमा लगते ही मंगलवार को ही पितरों को तर्पण किया है, लेकिन बुधवार को अधिकांश जिले के लोगों ने श्राद्ध पक्ष की शुरुआत की है. मचकुंड सरोवर पर पितरों को तर्पण कराया गया है. उन्होंने बताया 16 दिन तक पितृ पक्ष चलेगा, जिस तिथि को पूर्वजों का मरण होता है, उसी दिन श्राद्ध किया जाता है. मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज देवता का रूप लेकर धरती पर आते हैं, जिनको परिजनों की ओर से श्रद्धापूर्वक पानी पिला कर पिंडदान किया जाता है. पूर्वजों के आशीर्वाद से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.