नई दिल्ली:राजधानी में डॉग बाइट व डॉग अटैक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके का है, जहां शुक्रवार रात पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने बच्ची को कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्ते ने बच्ची को कई जगह काट लिया था. इससे वह लहूलुहान हो गई. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.
पीड़ित बच्ची परिवार के साथ जगतपुर जिला में रहती है. शुक्रवार को वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोसी के कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. तभी कुत्ते का मालिक भी वहां पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते के गिरफ्त से छुड़ाया. हमले में बच्ची को कुत्ते ने कई जगह काटा. वहीं हमला इतना खतरनाक था कि बच्ची का दांत भी टूट गया.