सरगुजा/बालोद:सरगुजा के गुमला रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर हादसा हुआ है. यहां बिशनपुर के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार दो मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई है. जानकारी के मुताबिक एक पिकअप में 20 से 25 लोग सवार थे. जबकि दूसरे पिकअप वाहन में चार लोग सवार थे. इस दुर्घटना में सभी लोगों को चोटें आई है, जिन्हें सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है. बालोद में भी सोमवार को हादसा हुआ. यहां सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई.
मौके पर घायलों मची चीख पुकार: जानकारी के मुताबिक जजगा जामडीह गांव से खेत में धान रोपाई के लिए एक पिकअप मजदूरों को लेकर जा रही थी. पिकअप में महिला-पुरुष मिलाकर करीब 15 से 20 मजदूर सवार थे. ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद पिकअक चक्कर लगाते हुए विशुनपुर चौक के पास नेशनल हाईवे 43 के बीच में पलट गई. वहीं पिकअप को बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक भी पलटकर दुर्घनाग्रस्त हो गई. पिकअप के पलटते ही उसमें सवार मजदूर सड़क पर गिर गए. इस दौरान मौके पर घायलों की चीख पुकार-मच गई.