दुर्ग : भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में छह साल पहले ढौर चौक के पास हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. हादसे के बाद मौके पर उपद्रव करने वाले आरोपितों में से दो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का भी सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.
उपद्रव मचाने वाले 2 गिरफ्तार : जामुल थाना के टीआई कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि घटना 12 जुलाई 20219 को हुई थी. ढौर चौक पर रात में 8:45 बजे नंदिनी रोड ढौर चौक जामुल के पास हुए सड़क दुर्घटना में ढौर के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. ग्रामीणों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर सड़क जाम किया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने मौके पर प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव मचाया था और पांच ट्रकों में आग लगाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव किया था.
इस घटना में शामिल दो आरोपी सतनामी मोहल्ला ग्राम ढौर निवासी आरोपी जागेश्वर उर्फ गोलू चंद्रवंशी और ग्राम ढौर निवासी 33 वर्षीय अमित कुमार बंजारे को गिरफ्तार किया है. वहीं,. अन्य आरोपियों की पहचान में पुलिस जुटी है : कपिल देव पाण्डेय, टीआई, जामुल थाना
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस ने इस घटना के बाद उपद्रव करने वाले गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय संपत्ति के तोड़फोड़, आगजनी और शासकीय सेवकों से मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है. जामुल थाना की पुलिस ने दावा किया है कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.