ETV Bharat / state

भिलाई के फाइनेंस कंपनी में 10.23 लाख का गबन, फरार आरोपी की तलाश जारी - DURG BHAILAI NEWS

दुर्ग जिले के भिलाई स्थित फाइनेंस कंपनी में लाखों का गबन करने वाले पूर्व कर्मचारियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Financial Fraud Case of Bhilai Durg
स्पंदना फाइनेंस कंपनी में फर्जीवाड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 2:12 PM IST

दुर्ग : भिलाई के स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी में गबन मामले में पुलिस को सफलता मिली है. गबन के आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक और दो पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.

लाखों का गबन करने वाले गिरफ्तार : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंद राठौर ने बताया कि ग्राम भुईगांव पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार कैवर्त, वर्तमान में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी जवाहर नगर का क्षेत्रीय प्रबंधक है. उसने शिकायत में बताया कि कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक गीता राम साहू, पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट अनिवाश यादव, बृजलाल साहू और रितेश बंजारे ने अलग-अलग गबन किया है.

आरोपियों ने ऋण लेने वालों से राशि तो एकत्रित की, लेकिन उसे कंपनी के खाता में जमा नहीं किया. कंपनी के फील्ड आडिटर राजेश बादल ने जब आरोपियों के कार्यकाल में हुए लेनदेन का आडिट किया तो उनके किए गए गबन का खुलासा हुआ. उन्होंने ऋण वालों से रुपये लेने के बाद उसे कंपनी में जमा नहीं कर गबन किया. शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौथे आरोपी की तलाश जारी है : सुखनंद राठौर, एएसपी (शहर), दुर्ग

भिलाई के कंपनी में लाखों का किया गबन : इस केस में जो चार आरोपी हैं, वो चारों भिलाई के स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी में काम करते थे. चारों ने पहले कंपनी को कुल 10 लाख 23 हजार 404 रुपये का चूना लगाया था. इसके बाद चारों ने काम छोड़ दिया था. कंपनी के फाइनेंशियल आडिट में जब आरोपियों का गबन पकड़ा गया. तब बाद उन्हें रुपये वापस जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपियों ने रकम जमा नहीं किए. रुपये नहीं जमा किए जाने पर वैशाली नगर पुलिस थाना में कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के केस दर्ज किया और पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तीन गिरफ्तार, एक फरार : तीनों आरोपियों में पूर्व शाखा प्रबंधक ग्राम कोईदा जिला बलौदा बाजार निवासी 26 वर्षीय गीता राम साहू, पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट ग्राम टोगो पथरा जिला महासमुंद निवासी 27 वर्षीय बृजलाल साहू और ग्राम नवापानी जिला महासमुंद निवासी 25 वर्षीय अविनाश यादव शामिल हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपित रितेश बंजारे की तलाश पुलिस कर रही है.

कोरबा में भयानक सड़क हादसा, कार में जिंदा जल गए दो युवक, 4 घंटे बाद निकाला शव
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, झुलसने से दो की मौत, दो का इलाज जारी
सड़क हादसे के बाद प्रदर्शन की आड़ में उत्पात, हंगामा करने वालों पर कार्रवाई

दुर्ग : भिलाई के स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी में गबन मामले में पुलिस को सफलता मिली है. गबन के आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक और दो पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.

लाखों का गबन करने वाले गिरफ्तार : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंद राठौर ने बताया कि ग्राम भुईगांव पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार कैवर्त, वर्तमान में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी जवाहर नगर का क्षेत्रीय प्रबंधक है. उसने शिकायत में बताया कि कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक गीता राम साहू, पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट अनिवाश यादव, बृजलाल साहू और रितेश बंजारे ने अलग-अलग गबन किया है.

आरोपियों ने ऋण लेने वालों से राशि तो एकत्रित की, लेकिन उसे कंपनी के खाता में जमा नहीं किया. कंपनी के फील्ड आडिटर राजेश बादल ने जब आरोपियों के कार्यकाल में हुए लेनदेन का आडिट किया तो उनके किए गए गबन का खुलासा हुआ. उन्होंने ऋण वालों से रुपये लेने के बाद उसे कंपनी में जमा नहीं कर गबन किया. शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौथे आरोपी की तलाश जारी है : सुखनंद राठौर, एएसपी (शहर), दुर्ग

भिलाई के कंपनी में लाखों का किया गबन : इस केस में जो चार आरोपी हैं, वो चारों भिलाई के स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी में काम करते थे. चारों ने पहले कंपनी को कुल 10 लाख 23 हजार 404 रुपये का चूना लगाया था. इसके बाद चारों ने काम छोड़ दिया था. कंपनी के फाइनेंशियल आडिट में जब आरोपियों का गबन पकड़ा गया. तब बाद उन्हें रुपये वापस जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपियों ने रकम जमा नहीं किए. रुपये नहीं जमा किए जाने पर वैशाली नगर पुलिस थाना में कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के केस दर्ज किया और पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तीन गिरफ्तार, एक फरार : तीनों आरोपियों में पूर्व शाखा प्रबंधक ग्राम कोईदा जिला बलौदा बाजार निवासी 26 वर्षीय गीता राम साहू, पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट ग्राम टोगो पथरा जिला महासमुंद निवासी 27 वर्षीय बृजलाल साहू और ग्राम नवापानी जिला महासमुंद निवासी 25 वर्षीय अविनाश यादव शामिल हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपित रितेश बंजारे की तलाश पुलिस कर रही है.

कोरबा में भयानक सड़क हादसा, कार में जिंदा जल गए दो युवक, 4 घंटे बाद निकाला शव
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, झुलसने से दो की मौत, दो का इलाज जारी
सड़क हादसे के बाद प्रदर्शन की आड़ में उत्पात, हंगामा करने वालों पर कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.